Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 11 दिसंबर। जिला गुरुग्राम में 13 और 14 दिसंबर को संघ लोक सेवा आयोग की आयोजित होने वाली कम्बाइंड सेक्शन ऑफिसर्सश् (ग्रेड-बी) एलडीसीई फॉर द ईयर्स ऑफ 2025 एंड कम्बाइंड स्टेनोग्राफर्स (ग्रेड-बी/ग्रेड-1) एलडीसीई फॉर द ईयर 2019, 2020, 2021 परीक्षा को सुनियोजित ढंग से संपन्न करवाने के लिए एडिशनल लेबर कमिश्नर (एएलसी) कुशल कटारिया की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।
लघु सचिवालय में आयोजित इस बैठक में उन्होंने परीक्षा के सफल आयोजन के लिए संबंधित सेंटर सुपरवाइजर व ड्यूटी मजिस्ट्रेट को आवश्यक दिशानिर्देश दिए। परीक्षा जिले में एक केंद्र पर आयोजित की जाएगी।



