
Bilkul Sateek Newx
गुरुग्राम, 24 मार्च। गुरुग्राम पुलिस ने कुछ ही घंटों के भीतर लापता दो वर्षीय अभय को सुरक्षित उसके माता-पिता को सौंप दिया। मां की गोद पाकर मासूम अभय चहक उठा। अभय को पाकर राहत की सांस लेने वाले माता-पिता ने गुरुग्राम पुलिस को शुक्रिया कहा। ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुरुग्राम पुलिस लापता बच्चों को उनको परिजनों से मिलाने का काम लगातार कर्तव्यनिष्ठा के साथ कर रही है।
पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार आज ही थाना बजघेड़ा में एक महिला ने अपने बच्चे अभय के लापता होने के बारे में शिकायत दी थी जिसकी उम्र-2 वर्ष थी। इस शिकायत पर पुलिस थाना बजघेड़ा पुलिस ने अभय का पता लगाने के बहुत प्रयास किए। पुलिस के काफी प्रयास करने पर बच्चे का पता लगाया जो बजघेड़ा के संस्कार प्ले स्कूल में खेल रहा था। बच्चे के माता-पिता को अभय के मिलने बारे में सूचना दी गई।
पुलिस ने अभय को सकुशल उसके माता-पिता के हवाले कर दिया। माता-पिता को अभय का ध्यान रखने के संबंध में हिदायत दी गई। माता पिता ने अभय को सकुशल पाकर गुरुग्राम पुलिस का धन्यवाद किया।