
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम (परिधि धस्माना), 26 मार्च। पंचकुला में कल पार्षद पद की शपथ लेने के बाद विजय कुमार परमार आज सेक्टर-7 में सक्रिय नजर आए। वार्ड 32 के पार्षद परमार ने यहां खुद खड़े होकर नाले की सफाई करवाई। स्थानीय निवासियों ने पार्षद के इस प्रयास का स्वागत करते हुए साथ ही कहा कि यह समस्या का स्थायी हल नहीं है। जब तक सीवर का बरसाती नाले में गिरना बंद नहीं होगा, यह समस्या जस की तस बनी रहेगी।
सेक्टर 7 निवासी राजीव आर्य ने व्हाट्सअप पर सोसाइटी ग्रुप में आज कटारिया मार्केट और आर्य विद्या मंदिर के सामने की फोटो शेयर कीं, जिसमें पार्षद स्थानीय निवासियों और सफाई कर्मियों के साथ नजर आ रहे हैं। पार्षद ने यहां पर सीवर और नाले की सफाई करवाई। सफाईकर्मी जेसीबी की मदद से नाले से मलबा निकालकर ट्राली में भरकर ले गए।
वहीं, स्थानीय निवासियों ने पार्षद की इस पहल का स्वागत किया है। परंतु साथ ही कुछ निवासियों का कहना है कि जब तक सीवर का पानी बरसाती नाले में जाता रहेगा। समस्या जस की तस बनी रहेगी। हित समिति के बीएस यादव का कहना है कि सीवर का पानी नाले में जाने से रोकना ही समस्या का स्थायी हल है। जिसपर अभी तक ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उनका स्पष्ट कहना है कि बरसाती नाले में बरसात के समय में ही पानी होना चाहिए। जब बरसात नहीं है तो उसमें गंदा बदबूदार पानी कैसे भरा हुआ है। इसका सीधा मतलब है कि सीवर का पानी बरसाती नाले में पहुंच रहा है। बिना इसे बंद करवाए समस्या का स्थायी समाधान नहीं होगा।