Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 26 मार्च। गुरुग्राम पुलिस ने 24 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। इन ठगों ने देशभर में 9017 लोगों को अपना शिकार बनाकर उनसे लगभग 33 करोड़ 94 लाख रुपये ठगे हैं।
सहायक पुलिस आयुक्त साइबर अपराध प्रियांशु दिवान के नेतृत्व में गुरुग्राम के साइबर अपराध पुलिस थानों की पुलिस टीमों ने इन 24 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है।
भेरूलाल शर्मा, हितेश सेन व देवेंद्रः इन साइबर ठगों को पुलिस थाना साइबर अपराध पूर्व में बतौर अनुसंधान अधिकारी तैनात महिला उप निरीक्षक सीमा ने 28 अगस्त 2024, 13 जनवरी 2025 को अभियोग संख्या 224/2024 में गिरफ्तार किया था।
अभिषेक तिवारी, दीपक राजपूत, राजेंद्र कुमार व मनीष श्रीवास्तवः इन आरोपियों को पुलिस थाना साइबर पूर्व में अनुसंधान अधिकारी के रूप में तैनात मुख्य सिपाही नरेंद्र ने पुलिस टीम के साथ मिलकर 26 व 28 दिसंबर 2024 और 3 मार्च 2025 को अभियोग संख्या 331/2024 पुलिस थाना साईबर अपराध पूर्व, गुरुग्राम में गिरफ्तार किया था।
मयंक नरूला व दिनेश वर्माः इन आरोपियों को पुलिस थाना साइबर पूर्व में बतौर अनुसंधान अधिकारी तैनात एएसआई शिव कुमार ने 15 व 16 मार्च को अभियोग संख्या 354/2024 में गिरफ्तार किया गया था।
प्रकाश चंद्र, रजत, विकास उर्फ विक्की, सुनील कुमार, दीपक उर्फ मोनू, ताहिर हुसैन, दीपक कुमार, रणदीप, नवीन कुमार, दीपांशु, धीरज तंवर व राहुलः इन आरोपियों को पुलिस थाना साइबर पूर्व में बतौर अनुसंधान अधिकारी तैनात मुख्य सिपाही पारसराम ने 8.12.2024, 9.12.2024, 15.01.2025, 23.02.2025,12.03.2025,19.03.2025 को अभियोग संख्या 364/2024 में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया था।
ताहिर नसीम मलिक, बिजेंदर मेघवाल व योगेश कुमार जाखड़ः इन आरोपियों को पुलिस थाना साइबर पूर्व में बतौर अनुसंधान अधिकारी तैनात एएसआई राकेश ने 5.01.2025, 21.01.2025 को अभियोग संख्या 366/2024 में गिरफ्तार किया गया था।
गुरुग्राम पुलिस ने इन आरोपियों के कब्जे से बरामद किए 9 मोबाइलों का इंडियन साइबर क्राइम कोर्डिनेशन सेंटर (आई4सी) से जांच/डाटा के अवलोकन कराने पर ज्ञात हुआ कि आरोपियों के खिलाफ देशभर में लगभग 33 करोड 94 लाख रुपये की ठगी करने के संबंध मे कुल 9017 शिकायतें और 310 अभियोग दर्ज है, इन अभियोगों में से 24 अभियोग हरियाणा में जिनमें से थाना साइबर अपराध पूर्व में 5 मामले दर्ज है।
गुरुग्राम पुलिस की जांच में यह सामने आया कि आरोपी इन्वेस्टमेंट फ्रॉड व डिजिटल अरेस्ट के माध्यम से धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम देकर ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे।
पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से 9 मोबाइल बरामद किए गए थे, मोबाइल फोन जांच आई4सी से कराने के उपरांत आई4सी की जांच रिपोर्ट के आधार पर गुरुग्राम पुलिस ने आरोपियों द्वारा किए गए साइबर अपराधों का खुलासा किया है।