
वार्षिक समारोह में सुर ताल पर थिरकते नन्हें-नन्हें कदमों ने बनाया बेमिसाल
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 30 मार्च। बीन्सप्राउट्स प्री-प्राइमरी और द ब्लू बेल्स स्कूल के प्रांगण में शनिवार को वार्षिक समारोह “फार्च्यून ऑफ द फेयर”-“अली बाबा और चालीस चोर” को भव्य अंदाज में मनाया गया। समारोह का मुख्य आकर्षण प्रसिद्ध लोककथा “अली बाबा और चालीस चोर” का नाट्य रूपांतरण था। इस रोमांचक प्रस्तुति ने दर्शकों को अरबी लोककथा की अद्भुत दुनिया में ले जाकर साहस, बुद्धिमानी और रोमांच की भावना से भर दिया।
समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लू बेल्स ग्रुप ऑफ स्कूल की निदेशक डा. सरोज सुमन गुलाटी ने किया। उनके साथ स्कूल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी, शिक्षक, अभिभावक और छात्र भी शामिल हुए। “ग्रीन वेलकम” की अनूठी परंपरा के तहत, अतिथियों व अभिभावकों का स्वागत पर्यावरण-अनुकूल तरीके से किया गया। इसके बाद दीप प्रज्वलन और वैदिक मंत्रोच्चारण से वातावरण में एक आध्यात्मिक और सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ।
समारोह की शुरुआत गणेश वंदना से हुई, जिसमें विद्यालय के नन्हें-नन्हें छात्रों ने भगवान गणेश की स्तुति कर आशीर्वाद मांगा। इसके बाद छात्रों ने एक आकर्षक स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया, जिसने पूरे माहौल को हर्ष और उल्लास से भर दिया। पूरा पंडाल तालियों की गडगड़ाहट से गूंज उठा।
विद्यालय की सह-संस्थापिका और शैक्षणिक विकास की डिप्टी डायरेक्टर सौम्या गुलाटी ने स्वागत में प्रबंधन, शिक्षकों, अभिभावकों और छात्रों के योगदान की भूरि-भूरि सराहना की। “अली बाबा और चालीस चोर” छात्रों की शानदार प्रस्तुति ने बीन्सप्राउट्स प्री-प्राइमरी और द ब्लू बेल्स स्कूल के वार्षिक उत्सव की प्रस्तुति में पहला अध्याय अंकित किया। छात्रों ने “अली बाबा और चालीस चोर” की शानदार नाट्य प्रस्तुति दी, जो न केवल कहानी को जीवंत कर गई, बल्कि छात्रों के अभिनय, संवाद और रंगमंचीय प्रतिभा को भी उजागर कर गई। छात्रों की ऊर्जा, समर्पण और अभिव्यक्ति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस प्रस्तुति के माध्यम से स्कूल ने समग्र शिक्षा और अनुभवात्मकता से सीखने की प्रतिबद्धता को दर्शाया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या शिवाली शर्मा ने मंच पर स्कूल की वार्षिक उपलब्धियों को सांझा किया और विद्यालय की प्रगति पर प्रकाश डाला।
विद्यालय के 100 फीसदी छात्रों की भागीदारी की यह एक प्रथम, ऐतिहासिक और अनूठी पहल थी। इस समारोह की खास बात यह थी कि इसमें प्री-प्राइमरी से कक्षा 6 तक के सभी छात्रों ने भाग लिया। हर प्रस्तुति को अत्यंत सूझबूझ और रचनात्मकता से तैयार किया गया था, जिसमें शानदार अभिनय, भावपूर्ण संवाद और बेहतरीन नृत्य का संयोजन देखने को मिला।
मुख्य अतिथि ब्लू बेल्स ग्रुप ऑफ स्कूल की निदेशक डा. सरोज सुमन गुलाटी ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में छात्रों की प्रतिभा की सराहना की और इस बात पर जोर दिया कि ऐसी कहानियां न केवल मनोरंजन करती हैं, बल्कि आत्मविश्वास, रचनात्मकता और नेतृत्व कौशल को भी बढ़ावा देती हैं।
बीन्सप्राउट्स प्री-प्राइमरी विद्यालय के संस्थापक और ब्लू बेल्स स्कूल के उपाध्यक्ष आशीष गुलाटी ने छात्रों की प्रस्तुति की सराहना करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया।
समारोह का समापन एक भव्य सांस्कृतिक संध्या के साथ हुआ, जहां छात्रों ने लोकप्रिय अरबी धुनों पर समूह गायन और नृत्य प्रस्तुत किया। यह प्रस्तुति न केवल मनोरंजक थी, बल्कि इसमें वर्तमान को संजोने और भविष्य में नए अवसरों को अपनाने का गहरा संदेश भी निहित था।
पूरे सभागार में तालियों की गूंज सुनाई दी और दर्शकों ने इस शाम को एक अविस्मरणीय अनुभव के रूप में संजो लिया।
विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों के सहयोग से यह आयोजन अत्यंत सफल रहा। इस समारोह ने न केवल विद्यालय के उत्कृष्ट शैक्षिक और सांस्कृतिक मूल्यों को दर्शाया, बल्कि आने वाले वर्षों में और भी भव्य समारोहों की उम्मीद को जगाया। भव्य संगीतमय समापन की अनूठी यादें लेकर अभिभावक और अतिथिगणों ने विद्यालय से प्रसन्न मन से प्रस्थान किया।