
पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य की जांच करने की सामुदायिक पहल
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 3 अप्रैल। विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर नारायणा हॉस्पिटल ने निवारक स्वास्थ्य देखभाल और सामुदायिक सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के तहत डीएलएफ फेज-3 पुलिस थाने में निःशुल्क रक्त जांच शिविर का आयोजन किया। यह विशेष पहल पुलिसकर्मियों के लिए समर्पित थी, जिसका उद्देश्य उनके स्वास्थ्य और कुशलता को बनाए रखने में सहयोग देना था, ताकि वे समाज की सेवा और सुरक्षा में निरंतर सक्षम बने रहें।
शिविर में बिना किसी शुल्क के स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जांच की गई ताकि स्वास्थ्य की संभावित समस्याओं की शीघ्र पहचान हो सके। इस दौरान पुलिसकर्मियों को आगे बढ़कर अपने-अपने स्वास्थ्य की निगरानी करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। जांचों में यकृत प्रकार्य परीक्षण (लीवर फंक्शन टेस्ट – 12 घंटे के उपवास के बाद), गुर्दा प्रकार्य परीक्षण (किडनी फंक्शन टेस्ट – केएफटी), संपूर्ण रक्त गणनांक (कम्पलीट ब्लड काउंट – सीबीसी), लिपिड विवरण (लिपिड प्रोफाइल), अस्थि खनिज घनत्व (बॉन मिनरल डेंसिटी – बीएमडी), फुफ्फुसीय प्रकार्य परीक्शल (पीएफटी) और हृदय का इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम (ईसीजी) शामिल थे। इन जांचों से यकृत और गुर्दे के प्रकार्य के आंकलन, रक्त में खराबियों की पहचान, कोलेस्ट्रल स्तर के मूल्यांकन, अस्थि की मजबूती की माप, और फेफड़ों का प्रकार्य जांचने में मदद मिलती है। ये सभी जाँच सामान्य तंदुरुस्ती के लिए जरूरी हैं।
इस अवसर पर डीएलएफ फेज-3 के एसीपी (एचपीएस) विकास कौशिक बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे। विकास कौशिक ने कहा कि पुलिसकर्मियों की सेहत और तंदुरुस्ती को सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है, क्योंकि वे कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपना जीवन समर्पित कर देते हैं। हमारे यहां आकर निवारक स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करने की पहल के लिए हम नारायण हॉस्पिटल की प्रशंसा करते हैं। स्वास्थ्य से संबंधित इस तरह की नियमित जांच से रोग की शुरुआती पहचान और सामान्य स्वास्थ्य में काफी मदद मिलती है और हमारे पुलिस अधिकारियों को शक्ति और दृढ़ता के साथ समाज की सेवा करते रहने में सुविधा होती है।
इस अवसर पर नारायणा हॉस्पिटल गुरुग्राम के डॉ. राजीव गोयल वरिष्ठ सलाहकार और निदेशक- यूरोलॉजी और यूरो-ऑन्कोलॉजी ने कहा कि पुलिसकर्मी जन सुरक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित करते हैं और कार्य संबंधी व्यस्तताओं के कारण अक्सर अपने स्वास्थ्य की उपेक्षा करते हैं। विभिन्न रोगों की शीघ्र पहचान और रोकथाम में नियमित स्वास्थ्य जांच की बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। यह निःशुल्क रक्त जांच समाज को प्रतिदान देने और हमारी रक्षा करने वालों का उचित चिकित्सीय ध्यान रखने का हमारा अपना तरीका है। स्वास्थ्य संबंधी संभावित समस्याओं की शुरुआती चरण में ही पहचान करके हम लोगों को सामयिक कारवाई करने और अधिक स्वस्थ जीवन जीने में मदद कर सकते हैं। हमें उम्मीद है कि इस पहल से ज्यादा से ज्यादा पुलिसकर्मियों को अपनी तंदुरुस्ती पर ध्यान देने के लिए प्रोत्साहन प्राप्त होगा।
इस आयोजन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए डीएलएफ फेज-3 थाना के थाना प्रभारी योगेश कटारिया ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे पुलिसकर्मी अपनी हेल्थ से अधिक अपने कर्त्तव्य को महत्व देते हैं जिसके कारण चिकित्सा संबंधी समस्याओं की अनदेखी हो सकती है। नारायणा हॉस्पिटल की यह पहल उनकी तंदुरुस्ती के प्रति एक प्रशंसनीय कदम है। हमारे पुलिस बल की सेहत को प्राथमिकता देने और हमारे अधिकारियों के बीच निवारक देखभाल को प्रोत्साहित करने के लिए हम नारायणा हॉस्पिटल हो धन्यवाद देते हैं। शिविर में पुलिसकर्मियों ने सक्रिय होकर भाग लिया और नारायणा हॉस्पिटल की चिकित्सकीय टीम के परामर्श तथा विशेषज्ञ मार्गदर्शन का लाभ प्राप्त किया। इस पहल को लोगों ने काफी पसंद किया।