
संचालकों ने कहा, ‘करोड़ों का नुकसान‘
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 3 अप्रैल। फरीदाबाद के सूरजकुंड क्षेत्र के अंतर्गत् आने वाले अरावली वन क्षेत्र में बने हुए अवैध निर्माणों पर सुप्रीम कोर्ट के सख्त आदेश के बाद आज वन विभाग और नगर निगम की संयुक्त टीम ने तोड़फोड़ की कार्यवाही को अंजाम दिया। जिसके तहत करीब आधा दर्जन अवैध फार्म हाउस और बैंक्वेट हॉलों पर पीला पंजा चला और उन्हें जमींदोज कर दिया। कानून व्यवस्था के लिए भारी पुलिस बल मौके पर तैनात रही। इस तोड़फोड़ से कुछ बैंक्वेट और फार्म हाउस के संचालक नाराज दिखाई दिए और इस कार्रवाई को राजनीति के तहत द्वेष भावना से की गई कार्रवाई करार दिया और बताया कि आज की इस कार्रवाई में उनका करोड़ों का नुकसान हुआ है।
नगर निगम और वन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में बुलडोजरों ने करीब आधा दर्जन बैंक्वेट व फार्म हाउसों को धवस्त कर दिया। एक सरकारी वकील ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश आया है जिसके तहत नगर निगम, फॉरेस्ट विभाग व फरीदाबाद पुलिस को 2022 के तहत डायरेक्शन दी हुई है कि जितने भी वन भूमि पर अवैध निर्माण हो रहे हैं और जिस पर सेक्शन 4 लागू हो रहा है। ऐसे सभी अवैध निर्माणों को हटवाकर स्टेटस रिपोर्ट फाइल करनी है। जिसके तहत आज इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस कार्यवाही के लिए पहले कई बार नोटिसों के माध्यम से चेताया गया है कि यहां से अतिक्रमण खुद हटा लें, लेकिन उन्होंने न तो नोटिस का जवाब दिया और ना ही वन क्षेत्र से अतिक्रमण को हटवाया जिसके तहत मजबूरन आज तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई है।
उन्होंने बताया कि आज कई अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया गया है और कल भी कार्रवाई जारी रहेगी। एक फार्म हाउस को सुबह आधा तोड़ा गया और दोपहर बाद आकर पूरी तरफ ध्वस्त करने के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कुछ मुख्य हिस्से तोड़ने जरूरी थे। इसी वजह से दोबारा से आकर तोड़फोड़ की गई है और अन्य अवैध निर्माणों को भी बक्शा नहीं जाएगा। पूरी कार्रवाई की वीडियो व फोटोग्राफी भी स्टेटस रिपोर्ट के साथ अगले महीने सुप्रीम कोर्ट में जमा करवाई जाएगी।
उधर, तोड़फोड़ की कार्रवाई से असंतुष्ट एक बैंक्वेट व फार्महाउस मालिक ने कहा कि यह कार्यवाही राजनैतिक रंजिश के तहत की गई है और उसके फार्म हाउस पर ही बार-बार तोड़फोड़ की कार्रवाई की जा रही है, जबकि उसके पास हाईकोर्ट का स्टे ऑर्डर है और केस चल रहा है। इसके बावजूद आज तोड़फोड़ की गई है जिसमें उसका करोड़ों का नुकसान हुआ है।