
Image source : social media
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 11 अप्रैल। गुरुग्राम में गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए शनिवार को बिजली के 66 केवी पावर हाउस डीएलएफ फेज 5, सेक्टर 43 और सेक्टर 28 में रखरखाव का कार्य किया जाएगा। इस दौरान कई फीडरों की डेढ़ घंटे के लिए बिजली आपूर्ति बाधित होगी।
इससे प्रभावित होने वाले क्षेत्र इस प्रकार है…
सुबह 7 से 8.30 बजे तक – ओडिस होटल, सर्व मंगलम
सुबह 8.30 से 10 बजे तक – डीएलएफ फेस-1, सेक्टर 42, रूप राम, गुलाब फॉर्म
सुबह 10 से 11.30 बजे तक – गोल्फ कोर्स, मगनोलिया-2, अरालिया, बेलेयर
दोपहर 12 बजे से 1.30 बजे तक – अमैक्स-2, क्रिस्ट, सुमित, डीएलएफ फेज 5 का प्लॉटेड क्षेत्र, साउथ पॉइंट मॉल, एक्सक्लूसिव फ्लोर