
सोहना चैक पर बनाई जा रही बहुमंजिला पार्किंग लगभग तैयार
फरवरी के अंत तक शुरू होने की उम्मीद
तीन बेसमेंट और पांच मंजिला पार्किंग
350 कारें व 100 से अधिक दुपहिया वाहन पार्क हो सकेंगे
60 दुकानों का भी निर्माण
सदर बाजार में आने वालों को मिलेेगी राहत
गुरुग्राम, 17 जनवरी। गुरुग्राम निवासियों को जल्द ही खुशखबरी मिलने वाली है। नगर निगम जल्द ही पार्किंग को लेकर उनकी बहुत पुरानी मांग को पूरा करने वाला है। सदर बाजार में बनाई जा रही बहुमंजिला पार्किंग लगभग तैयार हो चुकी है। पार्किंग को आमजन के लिए फरवरी अंत तक खोले जाने की संभावना है। इस पार्किंग में लगभग 350 कारें और 100 से अधिक दुपहिया वाहन खड़े करने की सुविधा है। इसके अंदर 60 दुकानों का भी निर्माण किया गया है। पार्किंग शुरू होने से सदर बाजार में लगने वाले जाम से भी मुक्ति मिल जाएगी।
गुरुग्राम के नगर निगम आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि गुरुग्रामवासियों को जल्द ही मल्टीलेवल पार्किंग मिलने वाली है। जिससे न ही सिर्फ जाम की समस्या से राहत मिलेगी, बल्कि अवैध पार्किंग की समस्या से भी निजात मिलेगी। यह पार्किंग गुरुग्राम के सबसे मुख्य बाजार सदर बाजार में बनाई जा रही है। जिसका निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। उम्मीद है कि फरवरी महीने के अंत तक यह पार्किंग लोगों को समर्पित कर दी जाएगी।
इस पार्किंग में तीन बेसमेंट और पांच मंजिल हंै। इसमें 60 दुकानें, 350 के करीब कारें और 100 से अधिक दुपहिया वाहनों को पार्क करने की सुविधा होगी। निगम आयुक्त ने इसे जल्द से जल्द जनता के उपयोग के लिए तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
दरअसल लंबे समय से यहां के निवासी सदर बाजार में पार्किंग की मांग कर रहे थे, क्योंकि सबसे मुख्य बाजार में लोग शॉपिंग करने के लिए तो आते हैं, लेकिन उन्हें पार्किंग की सुविधा नहीं मिल पाती है।