
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 14 जून। गुरुग्राम पुलिस ने गुम हुए 4 बच्चों को सकुशल उनके परिजनों को सौंप दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 13 जून को शाम 7 बजे के करीब पुलिस थाना मानेसर के क्षेत्र में 4 बच्चे सिवानी (उम्र-7 वर्ष), दिवांशु कुमार (उम्र-5 वर्ष), अंशुका कुमारी (उम्र-3 वर्ष) और तन्नू (उम्र-6 वर्ष) लावारिस हालत में घूमते हुए मिले।
एएसआई सतीश और मानेसर पुलिस ने बच्चों के परिजनों को पता लगाया और आज चारों गुमशुदा बच्चों दिवांशु कुमार पुत्र चंद्रशेखर, सिवानी पुत्री चंद्रशेखर, अंशुका कुमारी पुत्री चंद्रशेखर सभी निवासी नाहरपुर गुरुग्राम तथा तन्नू पुत्री रामसिंह निवासी गांव महुल्ला खुर्द जिला गोरखपुर उत्तर-प्रदेश को सकुशल उनके परिजनों को सौंपा दिया। गुम हुए बच्चों को वापस पाकर परिजन अत्यंत खुश हुए और उन्होंने गुरुग्राम पुलिस का धन्यवाद किया।