
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 14 जून। गुरुग्राम पुलिस ने साइबर ठगों को बैंक खाता बेचने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने मात्र 4 हजार रुपये में बैंक खाता बेचा था और साइबर ठगों ने ठगे गए 2.50 लाख रुपये उसके खाते में ट्रांसफर करवाए थे।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 17 अप्रैल को एक व्यक्ति ने पुलिस थाना साइबर अपराध मानेसर में एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि उसको फोन आया और फोन करने वाले व्यक्ति ने उसको क्रेडिट कार्ड देने का प्रलोभन देते हुए उसको पीएनबी.एपीके नाम की फाइल का लिंक भेजकर उसके मोबाइल में फर्जी ऐप इंस्टॉल करा ली और उस ऐप के माध्यम से धोखाधड़ी करके उसके बैंक खाते से रुपये ट्रांसफर करके ठगी कर ली।
मानेसर पुलिस ने इस मामले में कल 1 आरोपी को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान एस.के. नूर आलम (उम्र-20 वर्ष) निवासी तिलजला रोड बनिकपुरा, पश्चिम-बंगाल के रूप में हुई।
आरोपी से पुलिस पूछताछ में पता चला कि इस मामले में ठगी हुई राशि में से 2 लाख 50 हजार रुपये नूर आलम के बैंक खाते में ट्रांसफर हुए थे। नूर आलम ने अपना यह बैंक खाता किसी अन्य व्यक्ति को 4 हजार रुपये में बेचा था।