
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 1 जुलाई। गुरुग्राम के सोहना में अनाज मंडी में हुए अतिक्रमण को लेकर मार्केट कमेटी ने आज अभियान चलाया। करीब 6 घंटे चले इस अभियान में भारी पुलिस बल मौजूद रहा। इस दौरान टीम ने मंडी में दुकानों के सामने लगी टीन शेड को उखाड़ा और वहां पर लगे पाइपों को भी उखाड़ दिया। इस दौरान आढ़तियों ने कार्रवाई का विरोध भी किया, परंतु पुलिस बल के आगे उनकी कुछ नहीं चली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मार्केट कमेटी ने सोहना मंडी के 158 आढ़तियों को अतिक्रमण को लेकर नोटिस जारी किए थे। नोटिस में 10 दिन का समय अतिक्रमण हटाने के लिए दिया गया था। इस नोटिस के बाद मार्केट कमेटी की टीम दो जेसीबी और भारी पुलिस के साथ मंडी में पहुंची।
मार्केट कमेटी की टीम को आया देख कर कुछ आढ़तियों ने खुद ही दुकान के सामने बनी टीन शैड व बाहर रखे सामान को हटाना शुरू कर दिया। जिन आढ़तियों ने अतिक्रमण नहीं हटाए तो उनकी दुकानों पर जेसीबी मशीन द्वारा कार्रवाई की गई। सोहना की अनाज मंडी में पूर्व खेल मंत्री संजय सिंह के कार्यालय के सामने लगी टीन शेड को भी अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान हटाया गया। वहां लगे पोस्टर व बैनरों को भी हटाया गया।
मंडी में कई दुकानों के सामने आढ़ती विरोध में भी उतरे, लेकिन पुलिस बल की मौजूदगी में वे कार्रवाई का विरोध नहीं कर सके। हालांकि कुछ आढ़तियों ने मार्केट कमेटी के कर्मचारियों के साथ गाली गलौज व बदतमीजी की। इसको लेकर उठे विवाद को पुलिस ने सुलझा दिया।
इस बीच, मार्केट कमेटी के सचिव नरेश कुमार ने बताया कि एक शिकायत सीएम विंडो पर लगी हुई है। इसके आधार पर 158 आढ़तियों को अतिक्रमण हटाने के नोटिस दिए गए थे । नोटिस में 10 दिन का समय भी दिया गया था। यह कार्रवाई आगे आने वाले समय लगातार जारी रहेगी।