
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 1 जुलाई। गुरुग्राम जिले में देर रात एक सड़क हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और उसकी पत्नी और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं। दोनों को PGI रोहतक में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हादसा गुरुग्राम जिले के फर्रुखनगर के KMP एक्सप्रेसवे पर टोल प्लाजा के पास हुआ। सोनीपत के गोहाना तहसील के बडोता गांव के रविंद्र सैनी अपनी पत्नी नीलम और बच्चों के साथ वृंदावन दर्शन के लिए जा रहे थे। फर्रुखनगर टोल प्लाजा के पास सामने से आ रही एक बंद खड़ी गाड़ी ने उनकी कार की जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में 40 वर्षीय रविंद्र की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही फर्रुखनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को क्षतिग्रस्त कार से निकालकर CHC फर्रुखनगर अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने रविंद्र को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल उसकी पत्नी नीलम और 16 वर्षीय बेटी अशिका को PGI रोहतक रेफर किया गया है। 14 वर्षीय बेटा दिशांत को मामूली चोटें आई।
जांच अधिकारी शैलेंद्र के अनुसार मां की स्थिति अभी भी गंभीर है। दिशांत को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।
रविंद्र के पिता धर्मबीर सैनी ने फर्रुखनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर और हादसे की जांच शुरू कर दी है।