
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 11 जुलाई। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) गुरुग्राम में 14 जुलाई को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेला (पीएमएनएएम) का आयोजन किया जाएगा। संस्थान के प्रधानाचार्य रविंद्र यादव ने बताया कि यह मेला प्रशिक्षुता को बढ़ावा देने और युवाओं को रोजगार से जोड़ने की दिशा में एक सार्थक प्रयास है।
प्रधानाचार्य ने बताया कि इस मेले में आईटीआई उत्तीर्ण एवं अंतिम वर्ष के कम से कम 1000 प्रशिक्षुओं की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। इसके साथ ही 50 से अधिक प्रतिष्ठानों और उद्योगों को आमंत्रित किया गया है, ताकि प्रशिक्षुओं को ऑन-जॉब ट्रेनिंग एवं भविष्य में रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकें। इस आयोजन की सफलता के लिए गुरुग्राम आईटीआई द्वारा जिला उद्योग केंद्र, जिला रोजगार कार्यालय, एमएसएमई इकाइयों, सेक्टर स्किल काउंसिल्स व अन्य औद्योगिक संगठनों से सक्रिय समन्वय किया जा रहा है। मेला-पूर्व प्रचार-प्रसार की गतिविधियां पहले ही शुरू की जा चुकी हैं, ताकि अधिक से अधिक युवाओं और नियोक्ताओं तक इसकी जानकारी पहुंच सके।