
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 12 जुलाई। गुरुग्राम में गोल्फ कोर्स एक्सटेेंशन रोड पर ड्रेन के काम के चलते वाहनों के आवागमन के लिए रास्ते को बंद कर दिया गया। जीएमडीए द्वारा यहां पर आरसीसी पाइप ड्रेन (1200 एमएम) डाले जाने के कारण आज सुबह 9 बजे से इस मार्ग को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। निर्माण कार्य 14 जुलाई शाम 6 बजे तक चलेगा।
यातायात पुलिस के अनुसार घाटा पावर हाउस की ओर से एआईटी चौकी ओर जाने वाले वाहन चालक घाटा पावर हाउस के रास्ते घाटा टी प्वाइंट से बाईं और मुड़कर डीएलएफ फेस-5 की रेड लाइट से बाईं ओर मुड़कर अपने गंतव्य स्थान पर जाएंगे और सीआरपीएफ चौक से होते हुए वजीराबाद चौक से होते हुए अपने गंतव्य पर स्थान पर जाएंगे। इसके अलावा जो वाहन चालक एआईटी चौक से घाटा पावर हाउस व सीआरपीएफ चौक की ओर जाना चाहते हैं वे वाहन चालक एआईटी चौक से आगे चलकर मेट्रो स्टेशन सेक्टर 56 के पास बने यू टर्न से होते हुए थाना सेक्टर 56 के सामने रोड का प्रयोग करते हुए वजीराबाद व सीआरपीएफ चौक के रास्ते अपने गंतव्य स्थान पर जाएंगे।