
मंडलायुक्त ने कहा- नियमित और सतत प्रयासों से ही सफाई व्यवस्था में सुधार संभव है
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 17 जुलाई। गुरुग्राम मंडल के आयुक्त आरसी बिढ़ान ने शहर की सफाई व्यवस्था की व्यापक समीक्षा करते हुए अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण दिशानिर्देश जारी किए। बैठक में गुरुग्राम के उपायुक्त अजय कुमार, नगर निगम आयुक्त प्रदीप दहिया, अतिरिक्त निगमायुक्त रविन्द्र यादव, वार्ड वाइज एचसीएस अधिकारी एवं आरटीए तथा पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने सार्वजनिक स्थलों पर अवैध रूप से कचरा एवं मलबा फेंकने की घटनाओं पर गंभीर चिंता व्यक्त की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसी गतिविधियों में संलिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि आवश्यकता हो तो ऐसे वाहनों को जब्त कर एफआईआर भी दर्ज की जाए, जिससे एक सख्त उदाहरण स्थापित किया जा सके और अवैध डंपिंग पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।
मंडलायुक्त ने कहा कि नियमित और सतत प्रयासों से ही सफाई व्यवस्था में सुधार संभव है। उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देशित किया कि जो लोग अवैध डंपिंग रोकने वाली टीमों को धमका रहे हैं, या जिनके पास हथियार होने की सूचना मिलती है, उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाए। सफाई को लेकर उन्होंने नगर निगम को निर्देश दिया कि यह सुनिश्चित किया जाए कि सड़कों पर कूड़ा-करकट न फैले। हर गार्बेज ट्रॉली के पास एक कर्मचारी नियुक्त किया जाए जो गिरा हुआ कूड़ा तुरंत उठाकर ट्रॉली में डाल सके। इसके अतिरिक्त, इन स्थानों पर सीसीटीवी निगरानी भी अनिवार्य की जाए।
उन्होंने सभी गार्बेज वल्नरेबल प्वाइंट को हर दिन सुबह 8 बजे तक साफ करने के आदेश देते हुए कहा कि एचसीएस अधिकारी प्रतिदिन सुबह 9 से 10 और शाम 4 से 5 बजे के बीच इन स्थानों का निरीक्षण करें। प्रत्येक अधिकारी एक-एक क्षेत्र का चयन करके वहां पर पर्याप्त सफाई सुनिश्चित कराएंगे। इस क्षेत्र में सडक़ें, गलियां, सार्वजनिक स्थान, ग्रीन बेल्ट में किसी भी प्रकार का कचरा, पॉलीथीन या मलबा ना हो। उन्होंने उपायुक्त अजय कुमार को एक अतिरिक्त विशेष निरीक्षण टीम गठित करने के निर्देश दिए जो रैंडम चेकिंग कर सफाई व्यवस्था की हकीकत की जांच करेगी।
निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने बैठक में जानकारी दी कि हाल ही में की गई कार्रवाई के दौरान 37 वाहन जब्त किए गए हैं। साथ ही भविष्य में जब्त किए जाने वाले वाहनों की नीलामी की प्रक्रिया के भी कानूनी पहलुओं को देखा जा रहा है। उन्होंने आरटीए अधिकारियों को विशेष अभियान चलाकर ऑटो मार्केट साइट, सेक्टर-29 और फरीदाबाद रोड पर सीएंडडी वेस्ट (निर्माण और विध्वंस मलबा) ले जा रहे ओवरलोड वाहनों के चालान करने के निर्देश दिए।