
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 17 जुलाई। सिग्नेचर ग्लोबल ने आज अपनी प्रमुख कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) पहल ‘प्रोजेक्ट पाठशाला’ के अंतर्गत् राजकीय माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 9 में 900 से अधिक विद्यार्थियों को स्कूल किट वितरित किए। इन किटों में स्टेशनरी, स्कूल बैग और अन्य जरूरी शैक्षणिक सामग्री शामिल थी, जिससे बच्चों को शिक्षा के लिए एक बेहतर और गरिमामय वातावरण मिल सके। अब तक इस पहल के माध्यम से 42,000 छात्रों का भविष्य रोशन करने की दिशा कंपनी महत्वपूर्ण प्रयास कर चुकी है।
इस आयोजन के दौरान बच्चों के चेहरे पर मुस्कान और अभिभावकों की आंखों में संतोष यह दर्शा रहा था कि कैसे एक छोटी-सी पहल भी बड़े बदलाव का कारण बन सकती है। विद्यालय के शिक्षकों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे बच्चों में पढ़ाई के प्रति रुचि और आत्मविश्वास दोनों में वृद्धि होगी।
‘प्रोजेक्ट पाठशाला’ सिग्नेचर ग्लोबल की एक दीर्घकालिक पहल है, जिसका उद्देश्य शैक्षिक बुनियादी ढांचे को सशक्त करना और वंचित वर्ग के बच्चों को समान अवसर प्रदान करना है। अब तक इस पहल के माध्यम से कंपनी 90 सरकारी स्कूलों में 42,275 छात्रों तक पहुंच बना चुकी है। इन प्रयासों में स्टेशनरी, स्कूल फर्नीचर, पेयजल के लिए मिनी आरओ प्लांट और स्कूल के बुनियादी ढांचे का विकास शामिल है।
इसके अतिरिक्त, कंपनी की अन्य सीएसआर पहलों जैसे ‘जागरूक बेटी, स्वस्थ बेटी’ के माध्यम से अब तक 7,743 किशोरियों को स्वास्थ्य किट, मासिक स्वास्थ्य जांच और आत्मविश्वास बढ़ाने वाले जागरूकता सत्रों से लाभान्वित किया गया है। वहीं, ‘आरोग्यराइज – मोबाइल हेल्थकेयर’ कार्यक्रम के अंतर्गत् 4,913 मरीजों को मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गई हैं, जो कंपनी ने आर्टेमिस हॉस्पिटल के सहयोग से संचालित किया है।
इस अवसर पर सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लिमिटेड के फाउंडर एवं चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल ने कहा कि हम मानते हैं कि असली तरक्की वही होती है जो समाज के हर वर्ग तक पहुंचे। जब एक बच्चा आत्मविश्वास के साथ स्कूल जाता है या एक किशोरी स्वास्थ्य और आत्मसम्मान के साथ समाज में आगे बढ़ती है, तो वही हमारे लिए सबसे बड़ी उपलब्धि होती है। सिग्नेचर ग्लोबल केवल घर नहीं बनाता, हम विश्वास और भविष्य की नींव रखते हैं। हमारी सभी सीएसआर पहलों का उद्देश्य शिक्षा, स्वास्थ्य और सशक्तिकरण के माध्यम से जीवन को बेहतर बनाना है।
सिग्नेचर ग्लोबल का उद्देश्य सिर्फ रियल एस्टेट के क्षेत्र में अग्रणी बनना नहीं है, बल्कि सामाजिक परिवर्तन की दिशा में एक सशक्त भागीदार बनना भी है। इन पहलों के माध्यम से कंपनी आने वाले वर्षों में हर वर्ष 1 लाख से अधिक ज़िंदगियों को सकारात्मक रूप से प्रभावित करने का लक्ष्य लेकर चल रही है।