
डीसी अजय कुमार की सोच से आकार ले रहा अद्भुत सांस्कृतिक आयोजन
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 12 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम में 2047 स्कूली बच्चे “वंदे मातरम” गीत पर एक साथ परफॉर्म करेंगे, जिसका विषय होगा “विकसित भारत”। यह अनूठी पहल डीसी अजय कुमार की सोच का परिणाम है, जिससे इस बड़े पैमाने पर विद्यार्थियों को जोड़कर एक ऐसा आयोजन तैयार किया है, जो न केवल बच्चों की प्रतिभा को निखारेगा बल्कि राष्ट्रीय एकता और विकास के प्रति जागरूकता भी बढ़ाएगा।
सीटीएम सपना यादव ने बताया कि जब इतने बड़े पैमाने पर बच्चों की सहभागिता होती है, तो कार्यक्रम का प्रभाव अद्भुत होता है। यह केवल एक सांस्कृतिक आयोजन नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ी में देशभक्ति और विकास की भावना का संचार है। उन्होंने बताया कि एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में 2047 बच्चों का सामूहिक प्रदर्शन विकसित भारत के सपनों को दर्शाता है और देश के उज्जवल भविष्य की उम्मीद जगाता है।