
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 14 अगस्त। ब्लू बेल्स मॉडल स्कूल में कल 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि डॉ. अल्का सक्सेना, एसोसिएट डायरेक्टर, सोशल एंड इमोशनल लर्निंग, ब्लू बेल्स ग्रुप ऑफ स्कूल्स का विद्यालय बैंड द्वारा स्वागत किया गया, जिसके पश्चात उन्होंने तिरंगा फहराकर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी और राष्ट्रीय गान प्रस्तुत किया गया।
इसके बाद एन.सी.सी., स्काउट्स एंड गाइड्स तथा कब एंड बुलबुल की विभिन्न टुकड़ियों ने अनुशासित मार्च-पास्ट करते हुए तिरंगे को सलामी दी। स्कूल कैप्टन शिवरंजनी ने शपथ ग्रहण कराया और प्रबंधन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए संस्थापक अध्यक्ष स्व. बी.डी. गुलाटी, अध्यक्ष महेश चंद्र, निदेशिका डॉ. सरोज सुमन गुलाटी एवं उपाध्यक्ष
आशीष गुलाटी के योगदान को स्मरण किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने देशभक्ति कविता, हिंदी और अंग्रेजी भाषण तथा समूहगान से सभी को भावविभोर कर दिया और कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिससे पूरे विद्यालय में देशप्रेम और एकता की भावना प्रबल हो उठी।