
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 19 अगस्त। गुरुग्राम में डीटीपीई अमित मधोलिया उर्फ टाइगर के बुलडोजरों ने आज एक साथ दो थानाक्षेत्रों सोहना सिटी और सेक्टर पचास में एक अनधिकृत कॉलोनी और एक अतिक्रमण को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया। टाइगर के बुलडोजरों ने सोहना गांव में 3 एकड़ में बनी 1 अनाधिकृत कॉलोनी में बने 12 DPC, 4 चारदीवारी और मिट्टी की बनी सड़क के पूरे नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया।
वहीं, बुलडोजर ने साउथ सिटी-2 में Fresco Apparent Shopping Complex के पास स्थित वीटा बूथ द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया। टाइगर की टीम द्वारा Mayfield Garden में छत पर किए गए 1 अनधिकृत निर्माण को भी सील किया गया।