
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 19 अगस्त। गुरुग्राम के फरुखनगर में आज शाम टीचर मनीषा को इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर एक कैंडल मार्च निकाला गया। मार्च अनाज मंडी से शुरू होकर मुख्य बाजार से राजीव चौक होते हुए राजकीय मॉडल संस्कृत वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चौक पर पहुंचकर खत्म हुआ। मार्च की अगुवाई प्राइम रोज मैन पावर से नरेश सहरावत मुबारिकपुर ने की।
इस दौरान युवाओं ने हाथों में बैनर और तख्तियां लेकर “पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद”, “मनीषा के हत्यारों को गोली मारो…”, मनीषा को इंसाफ मिलना चाहिए इत्यादि जोरदार नारेबाजी करते हुए आगे बढ़े। कैंडल मार्च के भाग ले वालों ने कहा कि मनीषा के साथ हुई घटना पूरे समाज के लिए कलंक है और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि फिलहाल भिवानी एसपी का एक बयान जिसमें उन्होंने ट्विटर के माध्यम से बताया कि मनीषा ने सुसाइड किया है तो उसकी मेडिकल रिपोर्ट सांझा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मनीषा के हत्यारे को छुपाया जा रहा है। यदि मनीषा को न्याय नहीं मिला तो हम जंतर मंतर दिल्ली पर धरना देने को तैयार हैं। इस मौके पर अमरजीत, कमल, सुरज, रामभज, विकास, ईश्वर, पवन, सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।