
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 21 अगस्त। गुरुग्राम में आज शाम मार्बल ढोने के लिए इस्तेमाल होने वाली लिफ्ट में फंसने से मौत हो गई। हादसा सेक्टर 34 मार्बल मार्केट की शॉप नंबर 1 में कार्यरत राजेश सिंह के साथ हुआ। राजेश मूल रूप से राजस्थान के चुरु का रहने वाला था। हादसे की सूचना शॉप मालिक ने तुरंत सदर थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी।
जांच अधिकारी राजू धनखड़ ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि राजेश लंबे समय से आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। आज शाम को उसने लिफ्ट में अपनी गर्दन फंसाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने राजेश के परिजनों को सूचना दी है।
उन्होंने बताया कि यह भी जांच की जा रही है कि कहीं लिफ्ट में कोई तकनीकी खराबी तो नहीं थी। सहकर्मियों और शॉप मालिक से भी पूछताछ की जा रही है ताकि घटना की पूरी जानकारी प्राप्त हो सके। राजेश मार्बल की दुकान पर काफी समय से काम कर रहा था और भारी सामान को एक मंजिल से दूसरी मंजिल तक ले जाने के लिए लिफ्ट का उपयोग किया जाता था। इस लिफ्ट का इस्तेमाल मार्बल स्लैब्स को ढोने के लिए किया जाता था।