
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 21 अगस्त। गुरुग्राम में हीरो होंडा चौक से उमंग भारद्वाज चौक तक सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू हो गया है। बुलडोजरों ने आज यहां पर कई अतिक्रमण ठहाए। इस काम में लगभग 200 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।
गुरुग्राम जिले में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इस महत्वपूर्ण परियोजना को शुरू किया है।
वहीं, NHAI ने स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर सड़क के किनारे अवैध निर्माणों को हटाने का काम शुरू कर दिया है। प्रभावित दुकानदारों और निवासियों को नोटिस जारी किए गए हैं।
इस रोड पर ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो का निर्माण भी प्रस्तावित है। यह रूट शहर के सबसे व्यस्त मार्गों में से एक है। यहां से रोजाना हजारों वाहन गुजरते हैं। सड़क चौड़ी होने से वाहनों की आवाजाही आसान होगी। यात्रियों का समय बचेगा।