
नगर निगम गुरुग्राम की टीमें अनधिकृत निर्माणों और अवैध विज्ञापनों पर कर रही लगातार कार्रवाई
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 1 सितम्बर। अनधिकृत निर्माणों पर सख्ती बरतते हुए नगर निगम गुरुग्राम ने सोमवार को न्यू कॉलोनी क्षेत्र में कार्रवाई की। निगम की टीम ने यहां एक निर्माणाधीन भवन को तोड़ने व सील करने की कार्यवाही की। इस दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए मौके पर पुलिस बल तैनात रहा।
सहायक अभियंता यतेंद्र कुमार और कनिष्ठ अभियंता हिमांशु यादव के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में निगम के कर्मचारी पूरी मुस्तैदी से जुटे रहे। निगम अधिकारियों ने बताया कि शहर में बिना अनुमोदन के किए जा रहे अवैध निर्माणों पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।
विज्ञापन एनफोर्समेंट टीम रात्रि में कर रही अवैध होर्डिंग बोर्ड के विरूद्ध कार्रवाई
वहीं, नगर निगम की विज्ञापन एनफोर्समेंट शाखा की टीम ने भी अवैध प्रचार सामग्री हटाने के लिए विशेष अभियान छेड़ा हुआ है। सहायक अभियंता हरिप्रकाश के नेतृत्व में टीमों ने रविवार देर रात शहर के विभिन्न इलाकों में कार्रवाई करते हुए संकेतक बोर्ड, यूनिपोल और खंभों पर लगी अवैध होर्डिंग को हटाया। इस दौरान हाइड्रोलिक क्रेन और अन्य उपकरणों की मदद से बड़े आकार के होर्डिंग बोर्ड भी उतारे गए।
निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि शहर को सुंदर और व्यवस्थित बनाने के लिए अनाधिकृत निर्माण व अवैध विज्ञापन सामग्रियों के खिलाफ अभियान निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे बिना अनुमति निर्माण कार्य या अवैध विज्ञापन न लगाएं, अन्यथा निगम की ओर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।