
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 1 सितंबर। गुरुग्राम में सोमवार को हुई तेज बारिश की वजह से जगह-जगह हुए जलभराव से कई जगह लंबा जाम लग गया। गुरुग्राम में हाईवे का तो और भी बुरा हाल था, जिसपर कई किलोमीटर लंबा महाजाम लग गया। खुद जिला उपायुक्त और पुलिस कमिश्नर यातायात को सुचारू बनाने के लिए देररात सड़कों पर उतरे। जलभराव और जाम से निपटने के लिए पांच हजार पुलिसकर्मियों ने देररात तक मोर्चा संभाला।
यातायात पुलिस बारिश और जलभराव के बावजूद भी सड़कों पर डटी रही और जाम खुलवाने का प्रयास करती रही। वहीं, देर रात तक पुलिस के आला अधिकारी भी शहर में सड़कों पर डटे रहे। हालांकि रात करीब 8 बजे बारिश रुकने के बाद से शहर में एकत्र हुए पानी का स्तर घटने लगा जिसके बाद देर रात करीब 11 बजे तक महाजाम एक बार फिर जाम में तब्दील हो गया।
जिला प्रशासन की मानें तो गुरुग्राम में महज तीन घंटे में ही 100 एमएम बारिश हो गई जिसके कारण हर तरफ पानी ही पानी नजर आने लगा। सड़कें दरिया बन गई और कई कॉलोनियों में पानी घरों में प्रवेश कर गया जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी हुई। वहीं, दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे और सर्विस रोड पर जमा हुए पानी के कारण जाम लग गया। यह जाम नरसिंह पुर से लेकर दिल्ली बॉर्डर तक रहा। वहीं, खेड़कीदौला की तरफ से दिल्ली जाने वाले वाहनों को भी इस जाम से जूझना पड़ा। हालांकि सड़क पर भरे पानी के बीच यातायात पुलिस के जवान तैनात रहे और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने का प्रयास करते रहे।