
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 7 सितंबर। बिल्डर इंडिया लैंड डेवलपमेंट बिल्डर के सेक्टर 37सी स्थित प्रोजेक्ट आईएलडी ग्रीन्स का प्रोजेक्ट पिछले डेढ़ दशक से लटका पड़ा है। इस प्रोजेक्ट के 254 फ्लैट्स बायर्स अपने खून पसीने की कमाई लगाकर इस प्रोजेक्ट के पूरा होने का इंतजार कर रहे हैं और अब उनका मानसिक तनाव बढ़ता जा रहा है। क्योंकि प्रोजेक्ट का काम काफी दिनों से लंबित पड़ा है। फ्लैट्स खरीददारों का कहना है कि बिल्डर और ठेकेदार के बीच हमेशा तनाव रहता है। इसके कारण ठेकेदार द्वारा मनमानी की जा रही है। प्रोजेक्ट के कॉन्ट्रैक्टर टाइम लाइन इंफ्रा के ठेकेदार ने प्रोजेक्ट में काम करने वाले मजदूरों और वेंडर्स का भुगतान रोक दिया है और इसके कारण काम लंबित पड़ा है। इसको लेकर मजदूरों ने हड़ताल शुरू कर दी है, लेकिन उनकी बात सुनने के लिए ठेकेदार का कोई भी व्यक्ति मौके पर नहीं जा रहा है।
फ्लैट्स बायर्स का कहना है कि प्रोजेक्ट पर काम कराने वाले ठेकेदार द्वारा मौके पर निरीक्षण न करने के कारण काम की गुणवत्ता पर भी प्रश्नचिन्ह है। फ्लैट्स बायर्स ने कहा कि सोसाइटी में नारकीय स्थिति बनी हुई है। सफाई की व्यवस्था नहीं है। बेसमेंट में पानी भरा है। एसटीपी खराब है। कोई भी एक्सटर्नल और इंटरनल काम नहीं हो रहे हैं। इसको लेकर खरीददारों में घोर चिंता व्याप्त है। खरीददारों का कहना है कि 2010 से ही इस प्रोजेक्ट का काम लंबित होने के बाद उन्होंने आरडब्ल्यूए के सहयोग से रेरा के समक्ष अपनी समस्या रखी तो बिल्डर और रेरा द्वारा प्रोजेक्ट के निर्माण का कार्य पिछले 6 महीने पहले कॉन्ट्रैक्टर टाइम लाइन इंफ्रा को सौंपा गया, लेकिन ठेकेदार द्वारा प्रोजेक्ट को पूरा करने में घोर लापरवाही अनियमितता की जा रही है। इसके कारण खरीददार दुर्दशा और मानसिक तनाव से जूझ रहे हैं। फ्लैट्स बायर्स ने प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ जिला प्रशासन और रेरा से मांग की है कि शीघ्र इस मामले में ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।