
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 8 सितंबर। गुरुग्राम की एक अदालत ने गुरुग्राम में बारिश के दौरान जलभराव पर MCG कमिश्नर, DC, DCP ट्रैफिक से 12 सितंबर तक जवाब मांगा है। गुरुग्राम में मानसून की बारिश के दौरान जगह जगह जलभराव देखने को मिल रहा है। इसको लेकर एक याचिका जिला अदालत में दाखिल की गई है।
याचिकाकर्ता महेंद्र ने अधिवक्ता मनीष शांडिल्य के माध्यम से याचिका दायर कर अदालत से गुहार लगाई थी कि जिन अधिकारियों और विभागों ने गुरुग्राम की दुर्दशा की है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। साल 2016 में हीरो होंडा चौक पर हुए जलभराव के बाद महाजाम लगा था। इसके बाद से लगातार अधिकारी शहर में जलभराव रोकने के दावे तो कर रहे हैं, लेकिन हकीकत कुछ और ही है। अधिकारियों और प्रशासन की लापरवाही के कारण गुरुग्राम के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। अधिकारियों द्वारा फाइलों में तो बड़े-बड़े कार्य कर गुरुग्राम को जलभराव से मुक्त कर दिया है, लेकिन हकीकत हर साल एक बारिश में ही सामने आ जाती है। इस याचिका पर संज्ञान लेते हुए अदालत ने डीसी, डीसीपी ट्रैफिक और नगर निगम कमिश्नर से जवाब मांगा है।
मालूम हो कि एक सितंबर को हुई भारी बारिश के बाद जगह जगह हुए जलभराव की वजह से कई किमी लंबा जाम लगने की वजह से गुरुग्राम एक बार फिर सोशल मीडिया की सुर्ख़ियों में आ गया था।