Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 11 अक्टूबर। यह हाल है सेक्टर-7 का। कटारिया मार्केट के सामने ड्रेनेज है। जो आए दिन ओवरफ्लो होता रहता है। पिछले साल जनवरी से इसको लेकर कई बार नगर निगम को शिकायतें की जा चुकी हैं। लेकिन कोई सुनवाई नहीं। सीवर के गंदे पानी से यहां आर्य विद्या मंदिर में पढ़ने आने वाले छात्रों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। यहां के निवासियों ने एक बार फिर से निगम प्रशासन से इस समस्या को हल करने की मांग की है।
व्हाट्सऐप के आरडब्ल्यूए ग्रुप में सेक्टर-7 निवासी ने नगर निगम कमिश्नर, एक्सईन सुंदर श्योराण और जेई विनित को संबोधित करते हुए लिखा, ‘कमिश्नर साहब मैं पहले भी जनवरी 2024 से कई बार आपके संज्ञान में ला चुका हूं कि सेक्टर 7 के कटारिया मार्केट के सामने यह ड्रेनेज नाला है। ओवरफ्लो होता रहता है, क्योंकि इसमें सीवर के कनेक्शन भी हुए हैं। सीवर का पानी रोजाना सड़क पर बहता रहता है। साथ में आर्य विद्या मंदिर स्कूल है जिसमें बच्चे इस गंदगी में आते जाते हैं तथा बुजुर्गों को भी बहुत परेशानी होती है। कटारिया मार्केट के दुकानदार भी सब इस समस्या से परेशान है सब की आपसे निवेदन है कि इसको priority basis पर कराया जाए।



