Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 31 अक्टूबर। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि पर राजेंद्र पार्क स्थिति एक निजी स्कूल में उन्हें श्रद्धापूर्वक याद किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उनके देशहित में किए गए अतुलनीय योगदान और मजबूत नेतृत्व को भावपूर्ण शब्दों में स्मरण किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और पुष्पांजलि अर्पण के साथ हुई। उपस्थित अतिथियों और नागरिकों ने सरदार पटेल के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें नमन किया। वक्ताओं ने कहा कि सरदार पटेल ने अपने अदम्य साहस, दूरदर्शिता और संगठन कौशल से स्वतंत्रता के बाद बिखरी हुई 562 रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर भारत की एकता और अखंडता को सशक्त नींव प्रदान की।
उन्होंने कहा कि सरदार पटेल का जीवन त्याग, कर्म और निष्ठा का प्रतीक था। उन्होंने सदैव राष्ट्रहित को सर्वाेपरि माना और देश की एकता को अपना सर्वाेच्च लक्ष्य बनाया। उनके विचार आज भी युवाओं को प्रेरित करते हैं कि वे राष्ट्र निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं।
इस अवसर पर उपस्थित जनों ने सरदार पटेल के आदर्शों पर चलने, समाज में एकता और भाईचारे को मजबूत करने तथा देश की प्रगति में योगदान देने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
इस दौरान डाक्टर राजेंद्र प्रसाद फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेश पटेल, प्रधानाचार्य कुंदन गुप्ता, शमां आलम, पूजा मिश्रा, संदीप, सोनिया, कृतिका, शिल्पी, यश, लक्की, रोशन, निकिता, सोनल, गुंजन, मनीष, साक्षी, अनुराधा, प्रिरयानस, रितेश, राजेश कुमार, अनुज कुमार और देवेंद्र भी मौजूद थे।



