 
        Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 31 अक्टूबर। एक नवंबर से देश की राजधानी दिल्ली में बीएस थ्री वाहनों की एंट्री बैन कर दी गई है। दिल्ली में लगातार बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। वहीं, सीएक्यूएम के आदेशों की भी पालना के लिए गुरुग्राम पुलिस ने कमर कस ली है। सीएक्यूएम के ने आदेश दिया है कि एक नवबंर से दिल्ली में बीएस थ्री कमर्शियल वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी, जबकि बीएस फोर को एक साल की छूट दी गई है। जिससे ट्रांसपोर्टर अपने वाहनों को बीएस 6 में या फिर सीएनजी में बदल सके।
गुरुग्राम के डीसीपी ट्रैफिक राजेश मोहन की माने तो दिल्ली में कमर्शियल वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है उनके लिए गुरुग्राम पुलिस ने बार्डर पर सभी बंदोबस्त कर लिए हैं। गुरुग्राम से दिल्ली और द्वारका से दिल्ली जाने वाले दोनों ही बार्डर पर पुलिस के 120 जवानों की तैनाती की गई है। जो कि दिल्ली में बीएस थ्री कमर्शियल वाहनों के प्रवेश पर निगरानी रखेंगे। इस दौरान बार्डर पर किसी तरह के जाम की स्थिति पैदा न हो इसके लिए पुलिस के जवान हरसंभव प्रयास करेंगे।

 
                        

 
         
         
        
