Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 1 नवंबर। ग्राम डूंगरवास के राजकीय माध्यमिक विद्यालय का नामकरण हरियाणा के पूर्व पुलिस महानिदेशक स्वर्गीय अजीत सिंह भाटोटिया के नाम पर किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में स्थानीय विधायक लक्ष्मण यादव ने शिलापट का अनावरण किया। कार्यक्रम में स्वर्गीय आईपीएस भाटोटिया के परिवारजन, मित्रगण, ग्रामवासी और अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
समारोह के दौरान डॉ. टी.सी. राव (वेटरन) द्वारा निर्मित एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म प्रदर्शित की गई, जिसमें स्वर्गीय भाटोटिया के प्रेरणादायी जीवन की झलकियां दिखाई गईं। फिल्म में उनके सामाजिक कार्य, दानशीलता, बाबा रूपादास मंदिर में योगदान, संस्कृत के प्रति लगाव, बेरोजगार युवाओं की सहायता तथा महिलाओं की शिक्षा और सशक्तिकरण के लिए किए गए कार्यों को दर्शाया गया। दर्शकगण इस भावनात्मक प्रस्तुति को देखकर भावविभोर हो उठे और उनके व्यक्तित्व तथा जीवन दर्शन से अत्यंत प्रभावित हुए।
कार्यक्रम में डॉ. टी.सी. राव द्वारा एक काव्यात्मक प्रस्तुति भी दी गई, जिसमें भाटोटिया के जीवन, उपलब्धियों और आदर्शों को कवितामय शैली में प्रस्तुत किया गया। यह प्रस्तुति दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बन गई।
कार्यक्रम का संचालन कर्नल जल सिंह भाटोटिया ने किया, जिन्होंने पूरे आयोजन का कुशल संचालन और समन्वय संभाला। कार्यक्रम में डॉ. अरविंद यादव (पूर्व चेयरमैन, हरियाणा टूरिज्म) ने भी अपने विचार रखे और कहा कि भाटोटिया उनके मार्गदर्शक रहे हैं। उन्होंने बताया कि स्वर्गीय भाटोटिया एक सच्चे कर्मयोगी, आध्यात्मिक और जनता के हित में समर्पित अधिकारी थे।
समारोह में राकेश भाटोटिया (आईजी, सीआरपीएफ), रवि भाटोटिया (पूर्व निदेशक), बिरेंद्र भाटोटिया (मास्टर जी), अनिल भाटोटिया तथा ग्राम सरपंच सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे और आगंतुकों की सेवा में जुटे रहे। मुख्य व्यक्तियों में जय किशन अभीर (आईएएस), कर्नल कुंवर प्रताप सिंह, कर्नल एम.एल. यादव, कृष्ण कुमार (हरियाणा सफाई कर्मचारी आयोग), हिमांशु पालीवाल (जिला महासचिव), दायमा पार्षद (भिवाड़ी), महाबीर सिंह, शमशेर यादव (अधिवक्ता) और नरेश यादव (अधिवक्ता) उपस्थित रहे। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
सविता भाटोटिया एवं संदीप भाटोटिया ने भावपूर्ण धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्र की महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि अहीरवाल की यह धरती धन्य है, जिसने अजीत सिंह भाटोटिया जैसे सपूत को जन्म दिया, जो न केवल एक कुशल प्रशासक थे, बल्कि एक सच्चे समाजसेवी और प्रेरणा-पुरुष भी थे।
पूरे आयोजन ने भाटोटिया परिवार की सामाजिक प्रतिबद्धता, संस्कृति प्रेम और जनसेवा की भावना का सजीव उदाहरण प्रस्तुत किया।



