नगर निगम गुरुग्राम ने तेज की सफाई व निगरानी, दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 22 नवंबर। नूरपुर क्षेत्र में नगर निगम गुरुग्राम द्वारा सीवर लाइन की सफाई का अभियान तेज गति से जारी है। नूरपुर मोड़ पर नियमित सफाई के दौरान निगम की टीम को मैनहोल में ईंटें, पत्थर और अन्य ठोस सामग्री मिली, जिसे देख टीम भी हैरान रह गई। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि किसी शरारती तत्व ने जानबूझकर ये सामग्री सीवर लाइन में डालकर उसे जाम करने की कोशिश की थी। अधिकारियों के अनुसार, सीवर लाइन के साथ इस प्रकार की छेड़छाड़ एक दंडनीय अपराध है और इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं।
घटना सामने आने के बाद मौके पर हलचल मच गई। नगर निगम की सफाई टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए प्रभावित मैनहोल को खोला और उसमें जमा मलबा निकालकर पानी का प्रवाह सामान्य किया। टीम के सदस्यों ने बताया कि यदि इस प्रकार की हरकतें समय रहते पकड़ में न आएं तो क्षेत्र में जलभराव, बदबू और गंदगी की समस्या गंभीर रूप ले सकती है।

स्थानीय निवासियों के अनुसार बीते कुछ दिनों से सीवर लाइन ठीक से काम नहीं कर रही थी और कई स्थानों पर पानी रुकने की समस्या देखने को मिल रही थी। निवासियों ने सफाई टीम के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि समय पर कार्रवाई से बड़ी परेशानी टल गई।
निगम अधिकारियों ने लोगों से अपील की कि यदि किसी को इस प्रकार की गतिविधि का संदेह हो तो तुरंत नगर निगम को सूचना दें, ताकि समस्या को बढ़ने से पहले ही नियंत्रित किया जा सके। सफाई कर्मचारियों ने प्रभावित मैनहोल की पूरी जांच-पड़ताल कर उसे दोबारा साफ कर दिया है तथा क्षेत्र में अतिरिक्त निगरानी बढ़ा दी गई है। टीम ने आश्वासन दिया कि ऐसी घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और सफाई अभियान इसी तरह जारी रहेगा।
निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि सीवर लाइन में छेड़छाड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। यह न केवल सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की हरकत है, बल्कि पूरे क्षेत्र की स्वच्छता और सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है। निगम ऐसे मामलों में कानून के तहत कठोर कार्रवाई करेगा। उन्होंने यह भी बताया कि क्षेत्र में निगरानी बढ़ाने के लिए टीमों को विशेष निर्देश जारी कर दिए गए हैं।



