Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 3 दिसंबर। शहर में लावारिस पशुओं, विशेष रूप से स्ट्रे कैटल, स्ट्रे डॉग्स और बंदरों की बढ़ती गतिविधियों और इससे उत्पन्न समस्याओं को ध्यान में रखते हुए नगर निगम गुरुग्राम ने त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए विशेष एनिमल हेल्पलाइन नंबर 9821395178 जारी किया है। इस नंबर पर नागरिक किसी भी प्रकार की पशु-संबंधित समस्या की तत्काल सूचना दे सकते हैं।
नगर निगम गुरुग्राम के संयुक्त आयुक्त (एसबीएम) डॉ. प्रीतपाल सिंह के अनुसार, शहर के कई प्रमुख क्षेत्रों में लावारिस पशुओं की आवाजाही के कारण यातायात बाधित होने, दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ने, कूड़ा फैलने और नागरिकों में असुरक्षा की भावना जैसी समस्याएं सामने आती रहती हैं। इन चुनौतियों से निपटने के लिए निगम ने एक समर्पित नियंत्रण एवं प्रतिक्रिया प्रणाली स्थापित की है।
हेल्पलाइन पर तत्काल कार्रवाई
हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज होते ही निगम की टीम मौके पर भेजी जाती है, जो संबंधित पशु को सुरक्षित स्थान पर ले जाने, नियंत्रण में लाने या जरूरत के अनुसार कार्रवाई करती है। निगम का कहना है कि नागरिकों के सहयोग से शहर को अधिक सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाया जा सकता है।
नोडल अधिकारी की नियुक्ति
इस अभियान की प्रभावी निगरानी और त्वरित समन्वय के लिए नगर निगम ने कनिष्ठ अभियंता हरिओम को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। उनके मोबाइल नंबर 094684 84840 पर सीधे संपर्क किया जा सकता है। अधिकारी शहर में पशु-संबंधी शिकायतों के समाधान की निगरानी करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि हर शिकायत पर समयबद्ध कार्रवाई हो।
निगम ने नागरिकों से की अपील
नगर निगम ने गुरुग्राम वासियों से अपील की है कि वे किसी भी पशु-संबंधित समस्या की सूचना तुरंत हेल्पलाइन पर दें और सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों पर वीडियो/फोटो साझा करने की बजाय सीधे नियंत्रण कक्ष से संपर्क करें, ताकि त्वरित राहत दी जा सके।



