Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 9 दिसंबर। हरियाणा विकास प्राधिकरण के बुलडोजर लगातार दूसरे दिन आज भी रोड पर कुटिया मंदिर के पास गरज रहे हैं। अतिक्रमण और अवैध कब्जों के खिलाफ जारी कार्रवाई के दौरान लोग अपनी झुग्गियों को टूटते देख रोते रहे और जब वे अपनी झुग्गियों को बचाने के लिए आगे आए तो पुलिसकर्मी उन्हें पीछे हटाते नजर आए।
हरियाणा विकास प्राधिकरण ऑटो मार्केट के अलॉट 28 एकड़ जमीन को खाली करवाने की मुहिम में जुटा हुआ है। ऑटो मार्केट का शिलान्यास तत्कालीन मुख्यमंत्री स्वर्गीय ओम प्रकाश चौटाला ने रखा था। यहां पर बस अड्डे के पास बनी ऑटो मार्केट शिफ्ट होकर आनी है। अब सालों बाद हरियाणा विकास प्राधिकरण नींद से जागा है और उसने कल से यहां पर अतिक्रमण और अवैध कब्जों के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई शुरू कर दी है। यहां पर सैकड़ों झुग्गियां और दुकानें बनी हुई है। जिनको हटाने के लिए लगातार तीन चार दिन तक कार्रवाई जारी रहेगी। इस कार्रवाई के दौरान कोई बाधा ना आए इसके लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट के साथ भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है।



