
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 25 मार्च। गुरुग्राम की नवनिर्वाचित मेयर राजरानी मल्होत्रा और मानेसर की मेयर डॉ. इंद्रजीत समेत सोहना, पटौदी जाटौली और फर्रुखनगर के चेयरमैन और पार्षदों ने राज्य निष्ठा की शपथ ले ली है। पंचकुला के सेक्टर 5 स्थित इंद्रधनुष सभागार में आयोजित समारोह में गुरुग्राम के मंडलायुक्त आरसी बिढ़ान ने शपथ दिलवाई। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर रहे हैं।शपथ समारोह के लिए कुछ पार्षद रात को ही पंचकूला निकल गए थे तो कुछ आज अलसुबह निकल गए। सोमवार को भाजपा की तरफ से सभी पार्षदों से उनकी गाड़ियों की डिटेल मांगी थी। शपथ ग्रहण समारोह के बाद बुधवार से मेयर नगर निगम कार्यालय में बैठना शुरू कर देंगे।
सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर की दौड़
गुरुग्राम में बीजेपी की मेयर है और 24 पार्षद भी बीजेपी के हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि दोनों पद बीजेपी के खाते में जा सकते हैं। हालांकि जीतकर आने वाले 10 में से पांच से छह पार्षद सीनियर डिप्टी मेयर या डिप्टी मेयर की लॉबिंग कर रहे हैं। ये निर्दलीय केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत के समर्थक माने जाते हैं और भाजपा के कार्यकर्ता रहे हैं।
पार्षद की टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने बागी होकर चुनाव लड़ा था और जीत दर्ज की। अगर राव इंद्रजीत का खेमा भारी पड़ता है तो निर्दलीय के खाते में भी एक पद जा सकता है।
कांग्रेस के पल्ले कुछ नहीं
इस चुनाव में कांग्रेस को बड़ा नुकसान हुआ है और गुरुग्राम में कांग्रेस का केवल एक प्रत्याशी जीत कर आया है। वार्ड छह से दौलताबाद के सतपाल ने सीट निकाली है। इस वार्ड में खास बात ये थी कि भाजपा की प्रत्याशी के पक्ष में राव नरबीर सिंह की जनसभा ने पार्टी को नुकसान किया। उन्होंने दौलताबाद के लोगों को खूब खरी खोटी सुनाई थी। जिसका खामियाजा हार के रूप में सामने आया।
हालांकि भाजपा प्रत्याशी एकता त्यागी के हारने के बावजूद उनके पति सर्वप्रिय त्यागी को जिलाध्यक्ष की कुर्सी पर बैठाया गया है।