
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 24 मार्च। गुरुग्राम से ब्रेजा कार में आ रहे दो युवकों को फरीदाबाद पुलिस ने शक के आधार पर रोक लिया। जब कार की तलाशी ली गई तो पुलिस भौचक रह गई। कार के अंदर 500-500 के नोटों की गड्डियां पड़ी थी। पुलिस ने जब उनसे पूछताछ की तो वे संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए। जिसके बाद थाना सूरजकुंड स्थित ग्रीन फील्ड पुलिस चौकी में दोनों युवकों को ले जाया गया। तब मशीनों से कैश गिना गया तो डेढ़ करोड़ की राशि पाई गई। पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया है।
मामला दिल्ली से सटे फरीदाबाद के सूरजकुंड इलाके में सोमवार की शाम का है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक ब्रेजा कार से डेढ़ करोड़ रुपये कैश बरामद किए। थाना सूरजकुंड पुलिस के मुताबिक भारी मात्रा में कैश को ले जा रहे कर सवार दो युवकों ने पुलिस को संतोषजनक जवाब नहीं दिया। जिसके चलते गाड़ी में रखे कैश और गाड़ी कसे कब्जे में लेते हुए दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया गया है। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर में कैश किसका था और किसलिए ले जाया जा रहा था। जिसके बाद ग्रीन फील्ड पुलिस चौकी में पुलिस ने बरामद किए रुपयों को मशीनों से गिना।
ग्रीन फील्ड चौकी इंचार्ज सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस कमिश्नर सत्येंद्र गुप्ता द्वारा दिए गए आदेशों के चलते आनंदपुर चौक पर पुलिस ने रूटीन चेकिंग के लिए नाकाबंदी की हुई थी। तभी दिल्ली की ओर से एक ब्रेजा कार आई हुई। जिसे उन्होंने रोकने का इशारा किया और वह चेक पोस्ट पर रुक गई। उसके बाद उन्होंने जब गाड़ी में तलाशी ली तो नोटों की गड्डियां मिली। ब्रेजा कार को चला रहे युवक के साथ एक युवक और बैठा था जब उनसे इतने भारी कैश के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। जिसके चलते उन्होंने कैश और गाड़ी को जब्त करते हुए दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। इसके बाद इसकी जानकारी थाना सूरजकुंड के एसएचओ प्रह्लाद सिंह और उच्च अधिकारियों को दी गई।
वहीं, थाना सूरजकुंड एसएचओ प्रह्लाद ने बताया कि ग्रीन फील्ड पुलिस चौकी की टीम रूटीन चेकिंग पर थी। इस चेकिंग के दौरान ब्रेजा कार से डेढ़ करोड़ रुपये कैश बरामद किए गए हैं। कार सवारों ने इसको लेकर संतोषजनक जवाब नहीं दिया, तब उन्हें हिरासत में ले लिया गया। प्रह्लाद सिंह के अनुसार दोनों युवकों ने बताया है कि वे गुरुग्राम से गाड़ी में कैश रखकर चले थे। उन्हें यह कैश नोएडा में डिलीवर करना था। फिलहाल इनकम टैक्स के साथ-साथ उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गई है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर ये डेढ़ करोड़ की राशि किसकी है और इसे किस मकसद से नोएडा ले जाया जा रहा था।