गुरूग्राम, 04 फरवरी। पटौदी के एसडीएम एवं वाहन पंजीकरण के लिए अधिकृत रजिस्ट्रिंग अथॉरिटी दिनेश लुहाच ने बताया कि सरकार की हिदायत अनुसार 06 फरवरी से HR 76K नई सीरीज शुरू हो रही है। उन्होंने बताया कि इस नई सीरीज में अपने वाहनों का पंजीकरण करवाने के इच्छुक व्यक्ति 06 फरवरी से आवेदन कर सकते हैं।
जिस किसी भी व्यक्ति को उक्त सीरीज में नम्बर लेना है तो वह ऑनलाइन प्रक्रिया को अपनाते हुए URL/Site https://fancy.parivahan.gov.in/fancy/faces/public/login.xhtml पर e-auction के द्वारा HR-76K सीरीज में नम्बर ले सकता हैं।