
उपमंडल स्तर पर भी धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह
पटौदी में विधायक बिमला चौधरी, सोहना में विधायक तेजपाल तंवर, बादशाहपुर में विधायक लक्ष्मण सिंह और मानेसर में विधायक मुकेश शर्मा ने किया ध्वजारोहण
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 15 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस समारोह आज गुरुग्राम के अलावा सोहना, पटौदी, मानेसर और बादशाहपुर में भी उत्साहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम में छात्रों ने राष्ट्रीय भावना झलकाती सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जबकि पुलिस, एनसीसी कैडेट्स और स्काउट दस्ते ने आकर्षक मार्चपास्ट से माहौल को उत्साह से भर दिया।
सोहना
सोहना उपमंडल में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन देवीलाल स्टेडियम परिसर में बड़ी धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर सोहना के विधायक तेजपाल तंवर मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान के कारण ही हमारा देश आजाद हुआ है। उनके साथ एसडीएम अखलेश कुमार मौजूद रहे। स्टेडियम परिसर में विधायक तेजपाल तंवर ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल हमारे गौरवशाली अतीत की याद भर नहीं है, बल्कि यह हमें भविष्य की जिम्मेदारियों, राष्ट्र निर्माण के संकल्प और एकता के महत्व का बोध कराता है। यह दिन हमें अपने शहीदों के बलिदान से प्रेरणा लेकर देश की प्रगति और समृद्धि के लिए निरंतर प्रयास करने की प्रेरणा देता है। इस अवसर पर स्कूली विद्यार्थियों ने मनभावन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष प्रीति बागड़ी, एसीपी जितेंद्र कुमार और सीईओ सुमनलता सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
बादशाहपुर
बादशाहपुर का स्वतंत्रता दिवस समारोह राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल में आयोजित किया गया। यहां समारोह में रेवाड़ी के विधायक लक्ष्मण यादव मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि आज हम अपने स्वतंत्र भारत की गौरवशाली यात्रा का जश्न मना रहे हैं। यह दिन हमें हमारे स्वतंत्रता सेनानियों की अनमोल कुर्बानी और देशभक्ति की याद दिलाता है, जिन्होंने अपने साहस और त्याग से हमें यह स्वतंत्रता दिलाई। उनके साथ एसडीएम संजीव सिंगला मौजूद रहे।
मानेसर
मानेसर उपमंडल में गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा ने नखड़ोला स्थित शहीद एवं स्वतंत्रता सेनानी स्मृति स्टेडियम परिसर में ध्वजारोहण किया। विधायक मुकेश शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत आत्मनिर्भरता की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है और देश में विकास की नई राहें खुल रही हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, उद्योग और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति हो रही है। उनके साथ एसडीएम दर्शन यादव मौजूद रहे।
पटौदी
पटौदी उपमंडल का स्वतंत्रता दिवस समारोह अनाजमंडी परिसर में आयोजित किया गया। इस अवसर पर पटौदी की विधायक बिमला चौधरी मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहीं। इस मौके पर उनके साथ एसडीएम पटौदी दिनेश कुमार मौजूद रहें। विधायक बिमला चौधरी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमें अपने वीर बलिदानियों के सपनों का भारत बनाने का संकल्प दिलाता है, और केंद्र व राज्य सरकारें इसी संकल्प को साकार करने के लिए निरंतर विकास कार्य कर रही हैं।