
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम (परिधि धस्माना), 15 अगस्त। गुरुग्राम के सेक्टर-7 निवासियों ने आज प्रशासन को उसकी नाकामी का आईना दिखाते हुए पार्क में भरे हुए गंदे पानी में खड़े होकर स्वतंत्रता दिवस मनाया। इन निवासियों का कहना था कि तिरंगा हमारे दिल में बसा है, लेकिन हमें कब तक मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा जाएगा। पूरे देश में हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन क्या ये सिर्फ दिखावा है या फिर देश वाकई बदल रहा है।
मालूम हो कि ड्रेनेज सिस्टम फेल होने की वजह से हर बारिश में इस पार्क में पानी भर जाता है और कई दिन तक इसकी निकासी नहीं होने से यहां पर मच्छर पनपने के साथ-साथ आसपास के वातावरण में बदबू फैलने लग जाती है।