
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 30 मई। गुरुग्राम के एक होटल में देररात महिला साथी के साथ लड़ाई होने पर कर्मियों द्वारा कमरा खाली करवाने से नाराज एक शख्स ने नौ दिन बाद कल सुबह अपने साथियों के साथ मिलकर एक होटल कर्मी का अपहरण कर लिया। आरोपी साथ ही होटल का डीवीआर और रजिस्टर भी अपने साथ ले गए। आरोपी होटल कर्मी को लेकर अंबाला पहुंच गए, इस दौरान उन्होंने होटलकर्मी को छोड़ने की एवज में 2 लाख की फिरौती भी मांगी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 7 आरोपियों को अंबाला से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल की गई 1 मारुति ईरटीगा कार भी बरामद की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना सेक्टर-17/18 को कल सुबह लगभग 8.15 बजे वेलकम होटल सुखराली एनक्लेव में काम करने वाले एक व्यक्ति के साथ कुछ लोगों द्वारा मारपीट करने और उसका अपहरण करके ले जाने के संबंध में सूचना मिली। पुलिस तुरंत होटल पहुंची। वहां पर शिकायतकर्ता ने बताया कि वह पिछले करीब डेढ़ साल से वेलकम होटल में रिशेप्सन मैनेजर का काम कर कर रहा है। इस महीने 20 तारीख को रात लगभग 11.30 बजे एक ग्राहक नरेंद्र कुमार एक महिला के साथ होटल में रुकने के लिए आया था। रजिस्टर में एंट्री करने के बाद दोनों को एक कमरा दे दिया गया था। कुछ ही देर बाद उन दोनों (नरेंद्र और उसकी साथी महिला) के बीच झगड़े की आवाजें आने लगी। तो किसी तरह उनसे कमरा खुलवाया और इसके बाद दोनों से रात में ही कमरा खाली करवा लिया था। शिकायतकर्ता ने आगे बताया कि 29 मई को समय सुबह करीब 6.30 बजे एक सफेद रंग की कार में नरेंद्र कुमार 5-6 युवकों के साथ होटल में आया और सभी होटल के अंदर घुस गए। होटल में घुसने के बाद उन्होंने होटल में काम करने वाले कर्मचारी के साथ मारपीट की और होटल के सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर और होटल का आवागमन रजिस्टर समेत एक कर्मचारी को जबरदस्ती अपनी गाड़ी में बैठाकर ले गए।
सेक्टर-17/18 के थाना प्रभारी सज्जन कुमार की टीम ने आरोपियों का पता लगाकर कुछ ही घंटों के बाद 7 आरोपियों को अंबाला (हरियाणा) से पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से अपहर्त होटल कर्मी को सकुशल बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपियों की पहचान नरेंद्र कुमार, रवि कुमार दोनों निवासी गांव नगवाना (जींद), सचिन निवासी भगत सिंह कॉलोनी (जींद), साहिल निवासी गांव कसौना (जींद), जागेराम निवासी सीपर (भिवानी), अंकित निवासी गांव बालू (कैथल) और दिनेश निवासी गांव बालक (हिसार) के रूप में हुई है।
पुलिस जांच में पता चला कि नरेंद्र कुमार इस मामले में शिकायतकर्ता के होटल में अपनी एक महिला साथी के साथ ठहरने आया था, जिस दौरान होटल के कमरे में ही नरेंद्र व उसकी महिला साथी के बीच आपस में कहासुनी हो गई तो शिकायतकर्ता ने दोनों को होटल से बाहर निकाल दिया, जिसकी रंजिश में नरेंद्र ने अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस जांच के दौरान शिकायतकर्ता ने पुलिस को यह भी बतलाया कि होटल कर्मचारी का अपहरण के बाद आरोपी सचिन ने उसको (शिकायतकर्ता) फोन पर धमकी देते हुए 2 लाख रुपये को फिरौती भी मांगी थी और उसने सचिन के कहने पर 10 हजार रुपये उसके द्वारा दिए गए बैंक खाते में ट्रांसफर भी करा दिए थे।
पुलिस ने इस मामले में होटल कर्मचारी का अपहरण करके फिरौती मांगने से संबंधित धाराएं भी जोड़ी हैं।
पुलिस द्वारा आगामी कार्यवाही के लिए आरोपियों को न्यायाल में पेश करके पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया जाएगा। पुलिस हिरासत रिमांड के दौरान आरोपियों से गहनता से पूछताछ करते हुए उपरोक्त अभियोग में बरामदगी की जाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।