
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 15 अगस्त। गुरुग्राम पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर की गुझती को सुलझाते हुए मुख्य आरोपी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने जुलाई में एक 25 वर्षीय युवक का अपहरण कर बेरहमी से हत्या कर दी थी और उसकी लाश को सड़क पर फेंक दिया था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 6 जुलाई को पुलिस थाना शहर सोहना को एक सूचना अंसल सोहना रोड की तरफ जाने वाली सड़क पर लाश पड़े होने के संबंध में मिली थी। पुलिस को मौके पर एक युवक की लाश मिली, जिसका गला कटा हुआ था। घटनास्थल पर मौजूद अंसल फार्म हाउस के सिक्योरिटी गार्ड ने पुलिस को एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि आज जब वह अंसल फार्म हाउस में ड्यूटी करने आया और चेकिंग करते हुए सड़क की तरफ गया तो वहां दाहिने तरफ सड़क पर एक युवक की लाश पड़ी था, जिसका गला कटा हुआ था, हाथ पीछे से बंधे हुए थे और एक चाकू साइड में पड़ा हुआ था। शिकायत दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान युवक की पहचान समीर (उम्र 25 वर्ष) निवासी गांव कटघरा शंकर जिला मऊ (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई।
पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों महेश (उम्र 35 वर्ष) निवासी गांव खोरी कलां जिला नूंह (हरियाणा), रामसदन उर्फ विक्की (उम्र 38 वर्ष) निवासी न्यू बाजार जिला मऊ (उत्तर-प्रदेश), लीला देवी (उम्र 38 वर्ष) निवासी न्यू बाजार जिला मऊ (उत्तर प्रदेश) और अलीम खान निवासी गांव शहडोल जिला तिजारा (राजस्थान) को गिरफ्तार किया। महेश को 13 अगस्त को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया और अलीम खान, लीला देवी व रामसदन को 14 अगस्त को भिवाड़ी राजस्थान से गिरफ्तार किया गया।
प्रारंभिक पुलिस पूछताछ में पता चला कि लीला देवी व रामसदन दोनों पति-पत्नी है व सोनू इनके घर पर पिछले 3 साल से किराए पर रह रहा था। समीर ने सोनू की बहन को भगा कर शादी कर ली थी, जिसकी रंजिश के चलते सोनू ने लीला देवी, रामसदन व अलीम खान के साथ मिलकर समीर का अपहरण करके हत्या की वारदात को अंजाम दिया था।
पुलिस द्वारा आरोपियों से हत्या से संबंधित अन्य कारणों व अन्य साथी आरोपियों के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है। पुलिस द्वारा आरोपियों को कल अदालत में पेश करके 4 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।