
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 15 अगस्त। फरीदाबाद के बल्लभगढ़ स्थित कैल गांव के पास दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे के पुल पर कैंटर और आई20 कार की आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिसके चलते कार के एयरबैग खुल गए और उसमें सवार चालक और एक महिला बुरी तरह से घायल हो गए। वहां से गुजर रहे एक वाहन चालक ने जहां एंबुलेंस को बुलाया। वहीं, पुलिस को सूचना दी और घायलों को अस्पताल भिजवाया। ट्रैफिक पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सीकरी गांव के पास नेशनल हाईवे पर बारिश का पानी जमा होने और गड्ढे होने के कारण ट्रैफिक को डाइवर्ट किया गया था जिसके चलते यह हादसा हुआ।
प्रत्यक्षदर्शी राजकुमार ने बताया कि वह लोग भी इस पुल से गुजर रहे थे तभी पलवल से दिल्ली की तरफ जा रही कार की रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रक से आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिस पर उन्होंने तुरंत एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी। राजकुमार का कहना था कि गनीमत रही कि कार के एयरबैग खुल गए और उसमें सवार चालक और महिला को बाहर निकाला और अस्पताल भिजवाया। उन्होंने बताया कि दोनों के हाथों और पैरों में गंभीर चोटें लगी हैं और हो सकता है उनकी हड्डियां भी टूट गई हो।
वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची ट्रैफिक पुलिस के एएसआई बलदेव ने बताया कि वह मौके पर पहुंच गए थे और यह हादसा रॉन्ग साइड आ रहे ट्रक की वजह से हुआ है। जिसमें कार सवार दो लोगों को चोटे आई हैं लेकिन उनकी जान बच गई है, क्योंकि कार के एयरबैग खुल गए थे। ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि आगे हाईवे पर सीकरी गांव के पास सड़क पर पानी जमा होने और बड़े-बड़े गड्ढे होने के चलते कई गाड़ियां पलट चुकी थी इसलिए उन्होंने रॉन्ग साइड ट्रैफिक को चलवाया था।