
file photo source: social media
5 लाख 2 हजार रुपये बरामद
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 6 जनवरी। गुरुग्राम पुलिस ने ग्राहक बनकर ज्वेलर्स के यहां से सोने के सिक्के उड़ाने वाले को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 5 लाख 2 हजार रुपये भी बरामद किए हैं। आरोपी दिल्ली का रहने वाला है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 18 दिसंबर को एमजीएफ मॉल में स्थित एक ज्वैलरी शोरूम से सोेने के सिक्के चोरी हो गए थे। सिक्कों को ग्राहक बनकर आए एक व्यक्ति ने उड़ाया था। चोरी की वारदात की शिकायत अगले दिन डीएलएफ सेक्टर-29 के पुलिस थाने में दर्ज करवाई गई थी। अपराध शाखा सेक्टर-43 की टीम ने 4 जनवरी को इफको चौक से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान दिल्ली के रोहिणी के सेक्टर-16 निवासी राहुल के रूप में हुई है।