
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम। पुलिस नें अवैध शराब से भरे 1 ट्रक को उसके चालक समेत गिरफ्तार किया है। पुलिस ने ट्रक चालक आशिक निवासी गाँव बघौला जिला नूंह नजदीक सैनिक पेट्रोल पंप NH-48 से काबू किया। पुलिस टीम ट्रक से 170 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की।
चालक के खिलाफ थाना बिलासपुर, गुरुग्राम में एक्साईज एक्ट की सम्बन्धित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया व आरोपी को अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। उप-निरीक्षक दीपक कुमार, इंचार्ज अपराध शाखा फरुखनगर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने अपने विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से प्राप्त सूचना हुई थ, जिस पर यह कार्रवाई की गई।
आरोपी से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि उसके कब्जे से बरामद हुए ट्रक व इसमें भरी हुई शराब को फरीदाबाद से गुजरात ले जाया जाना था। लेकिन, बिलासपुर के नजदीक ही पुलिस ने इसे शराब से भरे ट्रक सहित पकड़ लिया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी से अन्य साथी आरोपियों के बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही है।