
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 1 जुलाई। पायलट पेन इंडिया ने आज गुरुग्राम के गैलेरिया मार्केट में अपने पहले फ्लैगशिप स्टोर का उद्घाटन किया। यह स्टोर भारत में ब्रांड की पहली स्वतंत्र और विशेष रिटेल मौजूदगी है, जो प्रीमियम गुणवत्ता और आधुनिक स्टाइल को एक साथ लेकर आया है।
इस स्टोर के माध्यम से पायलट पेन भारत में अपने लोकप्रिय Frixion सीरीज और लग्जरी फाउंटेन पेन जैसे उत्पादों को ग्राहकों के और करीब लाना चाहता है। जापानी तकनीक और उच्च गुणवत्ता वाले लेखन उपकरणों के साथ, कंपनी खास तौर पर छात्रों और युवाओं को एक नया अनुभव देना चाहती है।
इस अवसर पर पायलट पेन (इंडिया) के प्रबंध निदेशक श्री हिरोकी किसाइची मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने कहा, “यह हमारा भारत में पहला स्टोर है, जो लेखन से आगे बढ़कर जीवनशैली को एक नई दिशा देगा।”
सेल्स और मार्केटिंग के उपाध्यक्ष श्री जी. पी. श्रीवास्तव ने भी इस नई शुरुआत पर खुशी जताई और कहा, “हम चाहते हैं कि भारत का युवा वर्ग इन प्रीमियम पेन का आनंद उठाए और अपने विचारों से एक उज्ज्वल भविष्य रचे।”
इस खास मौके पर पायलट पेन के चीफ मैन्युफैक्चरिंग ऑफिसर श्री एन. के. महापात्रा, ऑपरेशन्स जनरल मैनेजर श्री कपिल कपूर और स्टोर हेड श्री राजीव सिंह भी उपस्थित थे।
पायलट पेन ने संकेत दिया कि यह गुरुग्राम फ्लैगशिप स्टोर भविष्य में अन्य प्रमुख शहरों में नए स्टोर खोलने का मॉडल बनेगा। कंपनी का लक्ष्य है कि वह टियर 1 और टियर 2 शहरों में अपनी मजबूत उपस्थिति बनाए और भारत के प्रीमियम लेखन उत्पादों के बाजार में अपनी पहचान को और गहरा करे।