पुुलिस और परिजनों के साथ तीन वर्षीय बच्चा आय़ुष।
गुरुग्राम, 07 फरवरी। सेक्टर-सात आईएमटी मानेसर पुलिस टीम ने कल लावारिश घूम रहे तीन वर्षीय बच्चे आयुष को उसके परिजनों को सौंप दिया। ईएमवी के जरिए पुलिस को सूचना मिली कि एक तीन साल का बच्चा लावारिस घूम रहा है।
इसके मद्देनजर थाना सेक्टर-सात मानेसर के सहायक उप निरीक्षक ईश्वर सिंह नेतृत्व में पुलिस टीम ने गुमशुदा लड़के को उसके घर पहुंचने के उद्देश्य से बच्चे के माता-पिता व घर का पता करने के प्रयास किए। पुलिस टीम ने सूचनाएं एकत्रित करने के बाद बच्चे के माता-पिता का पता चल सका। बच्चे के माता-पिता वर्तमान में मानेसर के गांव खोह में रह रहे हैं, जो मूल रूप से गांव अमृतसर जिला औरैया, उप्र का रहने वाले हैं। पुलिस टीम ने बच्चे आयुष को सकुशल परिजनों को सौंपा दिया। परिजनों को आयुष का ध्यान रखने की हिदायत दी गई। परिजन अपने गुमशुदा बच्चे आयुष को सकुशल वापस पाकर खुश हुए व पुलिस का धन्यवाद किया।



