
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 18 जुलाई। गुरुग्राम में कल देर रात दो गोदामों में भीषण आग लग गई। आग की ऊंची ऊंची लपटें और काले धुएं के गुबार देख वहां हड़कंप मच गया। आग से 30 से अधिक स्कूटी, चार ऑटो रिक्शा और बड़ी संख्या में स्पेयर पार्ट्स जलकर खाक हो गए। फायर बिग्रेड ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सेक्टर-18 में मारुति सुजुकी कंपनी के सामने दो गोदामों में आधी रात को भीषण आग लग गई। आग रात करीब 1:30 बजे फोम के एक गोदाम में लगी, जो तेजी से फैलकर पास के स्कूटी और स्पेयर पार्ट्स के गोदाम तक पहुंच गई। लपटें इतनी भयानक थीं कि दोनों गोदाम कुछ ही देर में आग की चपेट में आ गए।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई टीमें मौके पर पहुंचीं और करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक भारी नुकसान हो चुका था।
स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग काफी फैल चुकी थी। सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड की सात गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद चार घंटों की मेहनत से आग पर काबू पाया।
प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होने की आशंका जताई जा रही है। सही कारण का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।