
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम (चेतना धनखड़), 1 सितंबर। गुरुग्राम जिले के ज्यादातर हिस्सों में आज तेज बारिश होने से मौसम में ठंडक हो गई और कई जगह जलभराव हो गया। दोपहर को दिल्ली में छतरपुर से आगे महात्मा गांधी रोड पर सेक्टर 14 के गर्ल्स कॉलेज के पास दोपहर 2 बजे तक बारिश हो रही थी और आगे पूरा सिविल लाइन, सदर बाजार, बड़ा बाजार आदि सूखा पड़ा था। सुबह तक यहां आसमान साफ था, लेकिन दोपहर लगभग 3 घने बादल छा गए और थोड़ी ही देर में लगभग 3.30 बजे तेज बरसात शुरू हो गई। तेज बारिश के बाद हवा में ठंडक फैल गई और मौसम सुहावना हो गया। जिससे गर्मी और उमस से राहत मिली और हल्की ठंडी हवाओं ने मौसम का मिजाज बदल दिया।
लेकिन जैसे-जैसे बारिश बढ़ी, शहर की रफ़्तार धीमी पड़ गई। सड़कों पर पानी जमा होना शुरू हो गया, कई जगह ट्रैफिक धीरे-धीरे रेंगने लगा। मुख्य रास्तों पर लंबी कतारें, पानी से भरे गड्ढे और फिसलन ने सफर मुश्किल बना दिया।