
शिरोमणि अकाली दल आजाद की होंगी प्रत्याशी
19 जनवरी को होने है चुनाव
27 दिसंबर तक भरे जाने हैं नामांकन
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 24 दिसंबर। हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव में शिरोमणि अकाली दल आजाद पार्टी ने भी ताल ठोक दी है। पार्टी ने गुरुग्राम से गगनदीप कौर सिद्धू को चुनाव मैदान में उतारा है। इसकी घोषणा गुरुग्राम के सेक्टर-46 स्थित गुरुद्वारे में आयोजित एक बैठक में की गई।
बैठक में धर्म प्रचार कमेटी के चेयरमैन एवं शिरोमणि अकाली दल आजाद के प्रधान जत्थेदार बलजीत सिंह दादूवाल द्वारा बनाई गई पार्टी शिरोमणि अकाली दल आजाद के महासचिव गुरप्रसाद सिंह भी मौजूद थे। गुरप्रसाद ने बताया कि गुरुग्राम से पार्टी की तरफ से गगनदीप कौर सिद्धू को चुनावी मैदान में उतारा गया है। उन्होंने कहा कि सिख समुदाय के विकास के लिए यह चुनाव काफी अहम है। हरियाणा में काफी जद्दोजहद के बाद यह चुनाव होने जा रहे हैं, जिसे प्रशासन अपनी देखरेख में करा रहा है। उन्होंने सिख समुदाय से अपील की कि वे 19 जनवरी को होने वाले चुनाव में अपनी अहम भागीदारी निभाएं और मतदान में बढ़चढ़र हिस्सा लें। गुरप्रसाद सिंह ने जत्थेदार बलजीत सिंह दादूवाल और हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के निवर्तमान प्रधान जत्थेदार भूपेंद्र सिंह असंध एवं समस्त हरियाणा कमेटी का धन्यवाद किया।
वहीं, गगनदीप कौर सिद्धू ने कहा कि सिख समुदाय ने शुरू से ही देश की सेवा की है। उनका परिवार भी सेवादार रहा है। धर्म प्रचार के लिए वह भी अपना जीवन समर्पित कर चुकी हैं। इसके अलावा शिक्षा, स्वास्थ्य को आगे बढ़ाने के साथ ही पर्यावरण संतुलन के लिए भी लगातार कार्य कर रही हैं। कोरोना काल के दौरान भी गुरुग्राम में सिख समुदाय ने इस महामारी को नियंत्रित करने में अपना अहम योगदान दिया था।
बैठक में आए अन्य पदाधिकारियों ने कहा कि हरियाणा के सिखों की आवाज उठाने के लिए हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का गठन 2014 में किया गया था। पहले समुदाय के मसलों को हल करवाने के लिए शिरोमणि कमेटी अमृतसर जाना पड़ता था, लेकिन वहां भी सुनवाई नहीं होती थी जिसके बाद हरियाणा में 26 जुलाई 2014 को हरियाणा में हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का गठन किया गया। अब इस कमेटी के चुनाव प्रशासनिक निगरानी में हो रहे हैं।
#Haryana_Gurdwara_Parbandhak_Committee_Election