
अब पूरे विधि-विधान से होगा अंतिम संस्कार
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 24 दिसंबर। देशभर में हजारों ऐसे शख्स होते हैं, जिनको मौत के बाद अपने परिजनों का कंधा भी नसीब नहीं होता। ऐसी ही एक लाश गुरुग्राम के ज्यूडिशियल कांप्लेक्स के पास 17 दिसंबर को मिली थी। जिसकी शिनाख्त नहीं हो पाई थी।
लाश की पहचान की जिम्मेदारी सिविल लाइंस में तैनात सब इंस्पेक्टर ओम प्रकाश के कंधों पर थी। सब इंस्पेक्टर ओम प्रकाश ने लावारिस लाश के परिजनों तक पहुंचने के लिए अपनी कोशिश शुरू कर दी।
लाश के पास से एक फोन मिला था। सब इंस्पेक्टर ओम प्रकाश ने फोन से जुड़ा पता निकालवाया और उसके बाद आधार कार्ड को सर्च करवाया। 21 दिसंबर को लाश की पहचान हुई और सब इंस्पेक्टर ओम प्रकाश ने इसके बाद उन्हें सूचित किया। अब इस लाश का अंतिम संस्कार लावारिस के रूप में नहीं होगा, क्योंकि इसको अपनों का कंधा मिल गया है। अब परिजन उसका अंतिम संस्कार पूरे विधि विधान से करा पाएंगे। गमगीन परिजनों ने सब इंस्पेक्टर ओम प्रकाश को उनकी कर्तव्यनिष्ठा की भूरि-भूरि प्रशंसा की।